हेलीकाप्टर को पानी में खींचती शार्क का ये दृश्य एक फ़िल्म से उड़ाया गया है

एक दैत्याकार समुद्री जीव की क्लिप वायरल हो रही है जिसे सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी तरह से वास्तविक घटना के रूप में शेयर किया जा रहा है । यह क्लिप दरअसल एक फ़िल्म का सीन है जो 2017 में रिलीज़ हुई थी ।

बूम ने पाया कि क्लिप 2017 में आई एक फ़िल्म '5 हेडेड शार्क अटैक' (पांच सिरों वाली शार्क का हमला) का हिस्सा है ।
इस 15 सेकंड की क्लिप में दिखाया गया है कि युवक, युवतियों का एक समूह समुद्र में एक नाव पर फ़ंसे हैं और एक हेलीकॉप्टर से मदद मांग रहे हैं । हेलीकॉप्टर जब उनकी तरफ़ आता है तो समुद्र से एक दैत्याकार जानवर निकलता है और हेलीकॉप्टर को पानी में खींच लेता है ।
यह क्लिप हिंदी में इन दावों के साथ वायरल है कि: "नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने इस दुर्लभ वीडियो के लिए 1 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है।"
इसके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |
नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने इस दुर्लभ वीडियो के लिए 1 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है। National geographic channel has paid 1 Million Dollar for this rare video..What a video pic.twitter.com/PA1F6v7K4i https://t.co/PGyHTZbmXj #AmitabhBachchan #Rekha #AishwaryaRaiBachchan
Something Horrific. Can't believe what you see pic.twitter.com/pMmpDdwbph - PP Jain INC (@pppjain) July 11, 2020
Something Horrific. Can't believe what you see pic.twitter.com/pMmpDdwbph
यही वीडियो हमें हमारे हेल्पलाइन नंबर पर भी सेंड किया गया है |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो के कीफ्रेम्स के साथ एक रिवर्स इमेज सर्च चलाया और इससे हम आई.एम.डी.बी के एक वेबपेज पर पहुंचे जहाँ अभिनेत्री एड्ना बी. रोड्रिगेज करबेलो के बारे में था |
इस वेबपेज पर '5 हेडेड शार्क अटैक' को करबेलो की एकमात्र फ़िल्म बताया हैं | इसके बाद हमनें यूट्यूब पर कीवर्ड्स सर्च किया और इस फ़िल्म का ट्रेलर पाया जिसमें वायरल क्लिप में दिखाया गया सीन भी हैं | इससे पता चलता हैं की दावे फ़र्ज़ी हैं | ट्रेलर को 4 सितम्बर 2017 को रिलीज़ किया गया था |
ये कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की मौत से जुड़े अपराधी विकास दुबे की तस्वीर नहीं है
इस वीडियो को 1.05 मिनट के समय बिंदु पर क्रॉप किया हैं | ट्रेलर नीचे देखें |
बूम ने वायरल क्लिप (लेफ्ट) और ट्रेलर (राइट) के कीफ्रेम्स की तुलना भी की और दोनों को एकदम सामान पाया |
असंबंधित तस्वीरें बिहार में कोविड-19 अस्पतालों की दुर्दशा बताकर वायरल

अन्य समाचार