जरूरतमंदों के बीच राशन का किया वितरण

अररिया। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया है । कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बार-बार लॉकडाउन लगने से निस्सहाय, जरूरतमंद और मजदूर लोगों को अपने और अपने परिवार के जीविकोपार्जन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में तटवासी समाज न्यास अररिया द्वारा रानीगंज प्रखंड के कोशिकापुर पंचायत के नि:सहाय, गरीब और मजदूरों को चिन्हित कर आज पांच परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया । राहत सामग्री में 15 किलोग्राम चावल, पांच किलोग्राम आटा, दो किलो दाल, एक किलो चीनी, तीन किलो चूड़ा, एक लीटर लीटर सरसों तेल, दो किलोग्राम नमक, 200 ग्राम सब्जी मसाला, 400 ग्राम सोयाबीन और 05 पीस साबुन वितरण किया गया।

आज सुबह सात से साढ़े आठ तक बाधित रहेगी बिजली यह भी पढ़ें
तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा जिले के चार पंचायतों के जरूरतमंद, नि:सहाय और मजदूर वर्ग के परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण करना है जहां उनके द्वारा विशेष कर मानव व्यापार, बालश्रम, बंधुआ श्रम और बाल विवाह की रोकथाम के लिए कमिटी बना कर जागरूक का कार्य किया जा रहा है। और अब प्रवासी मजदूरों को गरीब कल्याण योजना से जोड़ने का काम कर रही है। ताकि मजदूरों का पलायन न हो सके। और साथ ही साथ इस विपदा की घड़ी में सहयोग के लिए सभी सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए ताकि सभी घरों में चूल्हा जल सके। साथ मे संस्था के सहायक जिला समन्वयक संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार