बारिश से लॉकडाउन के प्रभाव में वृद्धि

शिवहर। रविवार को पूरे दिन रूक रूककर हो रही बारिश लॉकडाउन के प्रभाव में वृद्धि करती नजर आई। लोग चाहकर भी घर से नहीं निकल सके हालांकि मौजूदा वक्त में घर से न निकलने में ही भलाई है। जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे उसमें आत्मसंयम और आत्मविश्वास यही दो संबल दिखाई दे रहे। लॉकडाउन के अनुपालन को मौसम विपरीत होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ऑन ड्यूटी जरुर दिख रही भले ही उनकी तादाद आज कम जरूर थी। वाहन एवं मास्क चेकिग में लगी पुलिस को कम ही लोगों से सामना हुआ। शहर की स्थिति भी सन्नाटा वाली रही। लॉकडाउन को लेकर खुलने वाली चिन्हित दुकानें खुली जरुर कितु ग्राहकों की पहुंच काफी कम रही। सड़कों पर वाहन व लोगों की आवाजाही का भी वही हाल दिखा।

चीन के बहकावे में मर्यादा लांघ रहे नेपाल के पीएम: विहिप यह भी पढ़ें
मौजूदा वक्त में फिर से विमर्श का मुद्दा कोरोना और लॉकडाउन हो गया है। घर परिवार में भी इसी को लेकर चिता जताई जा रही। समाचार के विभिन्न माध्यमों से दी जा रही कोरोना अपडेट से लोग खौफ में हैं। हद तो यह कि अब बढ़ते हुए कोरोना केस के साथ लोगों की सोच में बदलाव दिख रहा। अतिरिक्त सक्रियता बरत रहे लोग शारीरिक दूरी की अहमियत को समझने लगे हैं। कितु कोरोना ने समाज में एक दूसरे के बीच अ²श्य दूरी बढ़ती दिख रही। सशंकित लोग बचाव में अपनी गतिविधियां सीमित कर चुके हैं जो आवश्यक भी है। हां ऐसे भी कुछ लोग हैं जो अभी भी मास्क सहित अन्य सुरक्षात्मक उपायों के प्रति सचेत नहीं हैं उन्हें समय की भयावहता को समझने की जरूरत है कि किस तरह कोरोना अपना पांव पसार रहा जो न सिर्फ समाज और देश बल्कि मानव समुदाय के लिए खतरा का सबब है। - पुलिस प्रशासन की सक्रियता जारी
- पूरे दिन बारिश अघोषित क‌र्फ्यू से हालात जासं, शिवहर: रविवार को पूरे दिन रूक रूककर हो रही बारिश लॉकडाउन के प्रभाव में वृद्धि करती नजर आई। लोग चाहकर भी घर से नहीं निकल सके हालांकि मौजूदा वक्त में घर से न निकलने में ही भलाई है। जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे उसमें आत्मसंयम और आत्मविश्वास यही दो संबल दिखाई दे रहे। लॉकडाउन के अनुपालन को मौसम विपरीत होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ऑन ड्यूटी जरुर दिख रही भले ही उनकी तादाद आज कम जरूर थी। वाहन एवं मास्क चेकिग में लगी पुलिस को कम ही लोगों से सामना हुआ। शहर की स्थिति भी सन्नाटा वाली रही। लॉकडाउन को लेकर खुलने वाली चिन्हित दुकानें खुली जरुर कितु ग्राहकों की पहुंच काफी कम रही। सड़कों पर वाहन व लोगों की आवाजाही का भी वही हाल दिखा।
मौजूदा वक्त में फिर से विमर्श का मुद्दा कोरोना और लॉकडाउन हो गया है। घर परिवार में भी इसी को लेकर चिता जताई जा रही। समाचार के विभिन्न माध्यमों से दी जा रही कोरोना अपडेट से लोग खौफ में हैं। हद तो यह कि अब बढ़ते हुए कोरोना केस के साथ लोगों की सोच में बदलाव दिख रहा। अतिरिक्त सक्रियता बरत रहे लोग शारीरिक दूरी की अहमियत को समझने लगे हैं। कितु कोरोना ने समाज में एक दूसरे के बीच अ²श्य दूरी बढ़ती दिख रही। सशंकित लोग बचाव में अपनी गतिविधियां सीमित कर चुके हैं जो आवश्यक भी है। हां ऐसे भी कुछ लोग हैं जो अभी भी मास्क सहित अन्य सुरक्षात्मक उपायों के प्रति सचेत नहीं हैं उन्हें समय की भयावहता को समझने की जरूरत है कि किस तरह कोरोना अपना पांव पसार रहा जो न सिर्फ समाज और देश बल्कि मानव समुदाय के लिए खतरा का सबब है।
शिवहर में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव केस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार