पूर्व श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इस खिलाड़ी को चुना तीनों फॉर्मैट में बेस्ट बल्लेबाज

आधुनिक युग में बेस्ट बल्लेबाज को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व क्रिकेटर, विशेषज्ञ और फैन्स लगातार इस पर चर्चा कर रहे हैं। विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं। लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने समकालीनों से बहुत आगे हैं। जब भी किसी पूर्व क्रिकेटर से मॉडर्न एरा के बेस्ट बल्लेबाज को लेकर बात होती है तो इन फैब 4 का नाम ही लिया जाता है। अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इन चारों में एक को बेस्ट बल्लेबाज चुना है।

जब एंजेलो मैथ्यूज से आधुनिक युग के बेस्ट बल्लेबाज की बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं विराट कोहली के साथ जाऊंगा।" विराट कुमार संगकारा के बाद सबसे कंसीस्टेंट खिलाड़ी हैं। 31 वर्ष की उम्र में कोहली अंतरराष्ट्रीय करियर में चरम पर हैं। उनकी तुलना लीजेंड्स सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों से होती है।
पार्थिव पटेल ने बताया, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का फर्क, जानिए किसे चुना प्रभावी भारतीय कप्तान
हालांकि, 2020 की शुरू में न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली का समय अच्छा नहीं रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान ने निराश किया। पहले 5 मैचों की टी-20 सीरीज जीतने के बाद तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान विराट अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। उन्होंने 4 टी-20 मैच में 26.25 की औसत से 105 रन बनाए। टेस्ट सीरीज में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की चार पारियों में केवल 38 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत मात्र 9.5 का था।
बता दें कि विराट कोहली ने कोहली ने अबतक 248 वनडे में 59.33 की औसत से11867 रन बनाए हैं। उनके बाद केन विलियम्सन का नंबर आता है, जिन्होंने 151 वनडे मैचों में 47.48 की औसत से 6173 रन बनाए हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 125 वनडे मैचों में 42.46 की औसत से 4162 रन बनाए हैं। जो रूट ने 146 वनडे मैचों में 51.05 की औसत से 5922 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ टी-20 में भी भारतीय कप्तान का दबदबा है।
ENGvWI:सिब्ली ने गेंद पर किया लार का इस्तेमाल, अंपायर ने सैनेटाइज की बॉल
उन्होंने सर्वाधिक रन (2794) बनाए हैं। कोहली के बाद विलियमसन (1665) दूसरे नंबर पर हैं। स्टीव स्मिथ (681) और जो रूट ने (893) टी-20 क्रिकेट में रनों के मामले में अभी काफी पीछे हैं।टेस्ट क्रिकेट में जो रूट (7622) सबसे आगे हैं लेकिन स्मिथ का औसत 62.84 सबसे ज्यादा है। स्मिथ ने 73 टेस्ट मैचों में 7227 रन बनाए है। वहीं, विराट कोहली ने 86 टेस्ट मैचों में 57.68 की औसत से 7240 रन बनाए है। विलियमसन इस लिस्ट में इन तीनों से पीछे हैं। उन्होंने 80 मैचों में 51.63 की औसत से 6476 रन बनाए हैं।

अन्य समाचार