कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की हुई मौत

बेगूसराय : जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से यहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वाले सदर प्रखंड से संबंधित 71 वर्षीय व्यक्ति हैं, जो पटना एम्स में इलाजरत थे। जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या अब 10 हो गई है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को 61 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए और उन्हें आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1093 एवं स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 758 हो गई है। वर्तमान में 325 मामले एक्टिव हैं।


कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले से अब तक 13 हजार 234 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया, जिसमें से 13 हजार 115 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से 12 हजार 22 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 119 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ले डीएम ने लोगों से धैर्य रखने एवं सचेत रहने की अपील की है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने तथा किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस का लक्षण पाए जाने पर चिकित्सक से संपर्क करने की अपील भी की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार