ENG vs WI, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: पहले सेशन पर टिकी होंगी फैंस की निगाहें, ड्रॉ की ओर मैच

England vs West Indies, 2nd Test, Day 5, Live Score Updates: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।

स्टोक्स-सिब्ली के बीच 260 रन की साझेदारी, इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 29 रन तक 2 झटके लग चुके थे। इसके बाद डॉमिनिक सिब्ली ने जो रूट (23) के साथ अर्धशतकीय, जबकि बेन स्टोक्स के साथ 260 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।
बेन स्टोक्स 19 बाउंड्री की मदद से 176, जबकि सिब्ली 120 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा जोस बटलर ने 40 और डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग 469/9 के स्कोर पर घोषित की। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज 5, जबकि कीमार रोच ने 2 शिकार किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज 287 रन पर ऑलआउट, इंग्लैंड के पास विशाल लीड
दूसरे दिन के आखिरी सेशन में वेस्टइंडीज बल्लेबाजी के लिए उतरा और उसने 16 रन पर सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (12) का विकेट गंवा दिया, लेकिन बारिश के कारण तीसरे दिन शनिवार को एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।
चौथे दिन पहले सेशन में नाइट वॉचमैन अल्जारी जोसेफ (32) आउट हुए। उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया था। इसके बाद शाई होप (25) ने भी ब्रैथवेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन जुटाए।
वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैथवेट ने 75, शमराह ब्रूक्स ने 68, जबकि रोस्टन चेज ने 51 रन की पारी खेलकर टीम को फॉलोऑन के संकट से निकाला। वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट हो हुई और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास यहां से 182 रन की लीड बची। मेजबान टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को 3-3 विकेट हाथ लगे।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत बेन स्टोक्स और जोस बटलर से कराई, लेकिन बटलर पारी की चौथी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके कुछ देर बाद जैक क्रॉली (11) को भी कीमार रोच बोल्ड कर दिया। आलम ये रहा कि टीम ने 17 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए।
दोनों टीमें:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।

अन्य समाचार