करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

काको, जहानाबाद। काको थाना क्षेत्र के मनियावां गांव में रविवार को करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक सुरेश पंडित बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह धान का पटवन करने खेत में गया था। वह ज्योंहि मोटर चलाने का प्रयास किया तभी करंट की चपेट में आ गया और वहीं पर गिरकर छटपटाने लगा। जब तक लोग उसे देख पाते तब तक सुरेश पंडित जिदगी का जंग हार चुका था। आसपास के लोग उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर इसकी जानकारी मिलते ही गांव के एवं परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वह एक बटाईदार किसान है। वह दूसरे का खेत लेकर खाने पीने के वस्तुओं को उपजा लेता था। उसकी मौत हो जाने के बाद घर के लोग काफी चितित हैं।

फिर शुरू हो गई लापरवाही , बढ़ रहा है खतरनाक तरीके से संक्रमण का दायरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार