देर रात बखरी के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने की छापेमारी

बखरी (बेगूसराय) : बखरी रेड लाइट एरिया में शनिवार की देर रात्रि पुलिस ने छापेमारी कर दो महिला और एक पुरुष को हिरासत में ले लिया। सभी के घर का पुलिस पता लगा रही है। छापेमारी के कारण शहर के उत्तर क्षेत्र में स्थित यह इलाका देर रात तक वीरान नजर आया। उस क्षेत्र में पुलिस की अचानक कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा रहा। एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। जिसमें डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान एवं परिहारा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर को लगाया गया। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस शामिल थी। लगभग 40 पुलिसकर्मियों का दल अचानक रेड लाइट एरिया में आ धमका और जो जिस स्थिति में जो था उसे दबोच लिया गया।सभी को बैठाकर बखरी थाना लाया गया। लगभग तीन घंटे से अधिक चले इस पुलिसिया कार्रवाई में महिला एवं पुरुष हिरासत में लिए गए। बताया कि इनमें कुछ लड़कियां यहां अन्यत्र स्थानों से लाई गई हैं, जिनका पता लगाया जा रहा है। उन्हें उनके अभिभावक तक पहुंचाया जाएगा। डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि पूरे रेड लाइट एरिया की घेराबंदी कर चिह्नित कोठों पर छापेमारी की गई।

कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की हुई मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार