CBI को जब तक सौंपी जाएगी जाँच तब तक कथित दोषी कर देगा सबूतों से छेड़छाड़ - शेखर सुमन

बॉलीवुड व टीवी एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) को CBI (CBI) को सौंपने में देरी पर अपनी निराशा जाहिर की है।

उन्होंने संभावना जताई है कि जब तक CBI को इस मामले की जाँच सौंपी जाएगी, तब तक कथित दोषी सबूतों से छेड़छाड़ कर लेंगे या सबूतों को मिटा देंगे। उन्होंने देरी पर सवाल उठाते हुए रविवार को ट्विटर पर लिखा है कि, 'मुझे लगता है कि जब तक इस मामले को CBI को सौंपा जाएगा, तब तक कथित दोषी सभी सबूतों से छेड़छाड़ कर लेंगे या सबूतों को हटा देंगे। कथित दोषी सबूतों को मिटा भी देंगे जैसा कि फिल्मों या क्राइम उपन्यासों में होता है। उसके बाद सीबीआई के पास देखने के लिए कुछ भी नहीं होगा। शेखर ने एक अन्य ट्वीट में बोला कि, 'हम सभी सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की CBI जांच का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया है कि, आखिर इसमें देरी किस बात की है? आप सभी किस बात का इंतजार कर रहे हैं? शख्स की जिंदगी के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं? एक सुसाइड का मुद्दा दो दिनों में बंद हो जाता है। इस मुद्दे में पिछले 34 दिनों से जाँच चल रही है। इससे स्पष्ट होता है कि यह मामला जितना दिख रहा है, उससे कहीं बहुत अधिक है। '
उनके एक्टर बेटे अध्ययन सुमन ने भी इस मुद्दे में अपनी पूर्व प्रेमिका कंगना रनौत को समर्थन दिया है, जो काई पो चे फेम एक्टर की मृत्यु की विस्तृत जाँच की मांग कर रही हैं व उन्होंने चल रही जाँच को एक दिखावा बताया है। अध्ययन ने ट्वीट किया है, 'कभी-कभी अपने अतीत को एक तरफ छोड़ना सम्मान रखता है! यह इंपॉर्टेंट है क्योंकि हम मनुष्य के रूप में ज़िंदगी जी रहे हैं! मैं सिर्फ एक आवाज का समर्थन कर रहा हूं, मुझे लगता है कि हम सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की सीबीआई जांच के लिए एक-एक कदम आगे बढ़ेंगे। नहीं, मेरा इसमें कोई एजेंडा नहीं है और मेरी कोई फ़िल्म रिलीज़ होने नहीं जा रही है!'

अन्य समाचार