ENG vs WI, 2nd Test: बेन स्टोक्स बने सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज, दूसरी पारी में विस्फोटक बैटिंग

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा गया। इस इनिंग में स्टोक्स ने महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। स्टोक्स 57 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 89 (43 और 46) रन बना थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी इनिंग में नाबाद 78 रन बनाए। यानी दो मैचों की चार इनिंग में इस बल्लेबाज ने 58.23 की औसत के साथ 343 रन जुटाए। इस सीरीज में बेन स्टोक्स 34 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने दूसेर टेस्ट की दूसरी पारी में 3 सिक्स लगाकर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बेन स्टोक्स टेस्ट फॉर्मेट में इस वक्त खेल रहे खिलाड़ियों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्टोक्स ने अब तक इस फॉर्मेट में कुल 74 सिक्स लगाए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी (72) के नाम था।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के (वर्तमान खिलाड़ियों के बीच):74 - बेन स्टोक्स72 - टिम साउदी61 - एंजेलो मैथ्यूज56 - डेविड वॉर्नर52 - रोहि शर्मा52 - रॉस टेलर

अन्य समाचार