शहर में बनाए गए हैं 33 कंटेनमेंट जोन

जहानाबाद। कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के बढ़ते संख्या को देखते हुए शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। पहले से जहां 17 स्थलों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया था वहीं रविवार को 16 और कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी संजय कुमार अंवष्ट ने बताया कि रविवार को नया टोले के तीन स्थलों, पुराने थाने के पास का इलाका तथा खत्री टोले कुछ गलियों को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की नसीहत दी जा रही है। उनलोगों को सभी आवश्यक सुविधा घर तक उपलब्ध कराया जाएगा।

फिर शुरू हो गई लापरवाही , बढ़ रहा है खतरनाक तरीके से संक्रमण का दायरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार