भोजपुर में 25 फीसद हुई धानरोपनी, बारिश के बाद आई तेजी

आरा। बारिश के बाद भोजपुर में धानरोपनी में तेजी आ गई है। सोन नहर में भी पानी पहुंच गया है। जिले में अब तक 25 प्रतिशत तक रोपनी हो गई है। आरा और बड़हरा प्रखंड़ में सर्वाधिक रोपनी हुई है, जबकि जगदीशपुर एवं संदेश में सबसे कम रोपनी हुई है। मौसम के साथ देने के बाद सोन नहर ने भी किसानों की मदद में आगे आ गया है। जिले में सोन नहर में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच गया है। जिसके चलते किसान खेत की तैयारी में जुट गए हैं और रोपनी रफ्तार पकड़ लिया है। पिछले 15 दिनों से जिले में रूक- रूक कर लगातार बारिश हो रही है। बारिश ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिले में 397 एमएम औसत वर्षा पात का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। जिले के बिहिया और शाहपुर में अब तक सर्वाधिक वर्षा पात दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम तरारी और पीरो प्रखंड में बारिश हुई है। समय से जिले में अच्छी बारिश हो जाने के कारण रोपने का कार्य समय से शुरू हो गया है। अच्छी बारिश के चलते किसानों में खुशी है और सभी अपने अपने खेतों की तैयारी में जुट गए हैं। अगले सप्ताह तक जिले में धान रोपनी में काफी तेजी आ जाएगी। वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग भी मानसून की अच्छी बारिश से जिले में अच्छी पैदावार की उम्मीद से खुश हैं। जिले में 1,15,000 हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

दुकान व घरों में चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार यह भी पढ़ें
-----
कहां हुआ कितना प्रतिशत रोपनी
प्रखंड प्रतिशत
आरा 57.53
बड़हरा 50.93
कोईलवर 30.13
संदेश 11.38
उदवंतनगर 48.0 4
सहार 12.75
अगिआंव 14.05
पीरो 26.7
तरारी 14.7
चरपोखरी 44.01
जगदीशपुर 7.40
शाहपुर 28.33
बिहिया 30.50
-----
कहां हुआ कितना एमएम वर्षापात
आरा में 374.8, बड़हरा में 180 .4, कोईलवर में 184.2, संदेश में 121.8, उदवंतनगर में 292.2, सहार में 133.2, अगिआंव में 289.0, पीरो में 117.8, तरारी में 122.0, चरपोखरी में 135.8, गड़हनी में 360.6, जगदीशपुर में 169.2, शाहपुर में 372.0, बिहिया में 396.8।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार