ब्राउन सुगर के साथ एक गिरफ्तार

अररिया। भारत-नेपाल सीमा जोगबनी सीमा से सटे के रानी से सोमवार को नेपाल पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ जहां एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। वहीं नेपाल रानी के दरेया से दो युवक को नशीली दवा के साथ हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई स्वयं मोरंग एसपी संतोष खड़का के द्वारा किया गया है।

एसपी से मिली जानकारी के अनुसार रानी स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप से गुप्त सूचना पर नारकोटिक्स की टीम को लगाई गई था जहां जांच के क्रम में जोगबनी सीमा के ओर से साइकिल से विराटनगर जा रहे 20 वर्षीय तारिक अनवर को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 35 ग्राम ब्राउन सुगर अलग अलग छोटे छोटे पैकेट में पाया गया। वहीं गिरफ्तार युवक किस जिले का है, यह अभी पुलिस ने अनुसंधान के लिए गुप्त रखा है। एसपी खड़का ने कहा कि बरामद ब्राउन सुगर सहित गिरफ्तार युवक को आवश्यक अनुसंधान के लिए जिला पुलिस कार्यालय मोरंग में रखा गया है। वही सूत्रों की मानें तो ब्राउन सुगर के साथ पकड़ा गया युवक इस्लामपुर जोगबनी का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं टिकुलिया से सटे दरहिया बस्ती से नशीली दवा के साथ दो लोगो को नेपाल पुलिस के नारकोटिक्स की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक विराटनगर का 20 वर्षीय सुमित दास व 18 वर्षीय मनीष दास बताया गया है। नशीली दवा के साथ गिरफ्तार सुमित व मनीष के पास से 120 पीस नाईट्रावेट टेबलेट बरामद किया गया है।
मारपीट में दो घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार