गंडक में 4.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने को लेकर हाई अलर्ट जारी

गोपालगंज : नेपाल के तराई इलाके में भारी बारिश को देखते हुए गंडक नदी में साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने हाई अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को चौबीस घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इस बीच गंडक नदी के निचले इलाके में रहने वाले लोगों को अपने माल-मवेशियों व सगे संबंधियों के साथ तत्काल ऊंचे स्थानों पर चले जाने का निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने सोमवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद तटबंध पर लगातार पैनी नजर रखने तथा हर स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया। ताकि तटबंध को सुरक्षित रखा जा सके।

चौबीस घंटे में 24 और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
गंडक नदी में वाल्मिकीनगर बराज से सोमवार को रात से मंगलवार की सुबह तक साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने आला अधिकारियों के साथ बैठक में तटबंध की चौबीस घंटे निगरानी रखने का निर्देश दिया। बैठक के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी दियारा इलाके की ओर रवाना हो गए। जिले में गंडक नदी के इलाके में आने वाले सभी छह अंचल पदाधिकारियों को लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने का के लिए अपरल करने का निर्देश दिया गया। सदर अंचल के सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि दियारा इलाके का भ्रमण कर आम लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए पूरे दियारा इलाके में माइक से प्रचार प्रसार किया गया है। उन्होंने बताया कि आम लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने का निर्देश जारी किया है। ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हो।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार