दो पक्षों में मारपीट व पथराव के विवाद में सुलह के बावजूद तनाव

सिवान। थाना क्षेत्र के छोटका माझा पंचायत क्षेत्र में गंधु छापर और हरपुर गांव में शनिवार की रात हुई मारपीट मामले में सुलह हो जाने के बावजूद आपसी तनाव व्याप्त है। मारपीट में दोनों पक्ष के करीब एक दर्जन युवक घायल हो गए थे। पुलिस की तत्परता से इस विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश सफल नहीं हो सकी थी। एक युवक की शरारत से उपजे विवाद में एक पक्ष द्वारा मारपीट की गई तो दूसरे पक्ष ने जवाब में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। मारपीट में लाठी-डंडे और पत्थर भी चलाए गए। दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। उनका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। एक पक्ष ने 11 लोगों को नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध चोरी लूटपाट और मारपीट करने का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष ने 9 लोगों को नामजद करते हुए मारपीट का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर दोनों पक्ष की ओर से गैर जमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद वरीय अधिकारी द्वारा घटना की जांच की गई और जांच के आधार पर प्राथमिकी में अंकित धाराओं को जमानती धाराओं में बदलते हुए गिरफ्तार युवकों को जमानत मिल गई। जांच के क्रम में ही पुलिस ने दोनों पक्षों से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। एक राजनीतिक दल के स्थानीय नेता के प्रयास से रविवार की शाम तक दोनों पक्षों ने आपसी सुलह समझौता होने की बात भी सामने आई, लेकिन थानाध्यक्ष ने इस बाबत कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। जिन लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेकर दोनों पक्षों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुई है। उधर कहा जा रहा है कि आपस में समझौता तो हो गया है लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम है।

करजनिया के युवक की मॉरीशस में मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार