बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर गोविंदा ने की खुलकर बात

इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस तेज है। हर कोई इस बारे में बात कर रहा है। ऐसे में इन दिनों आप देख रहे होंगे कंगना रनौत लगातार कई चौकाने वाले खुलासे कर रहीं हैं। अब इस लिस्ट में गोविंदा का नाम भी शामिल हो चुका है।

हाल ही में उन्होंने नेपोटिज्म के बारे में चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में नेपोटिज्म के मामले पर खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने बोला कि, '21 वर्ष की आयु में मैंने अपने करियर की आरंभ की थी। 33 वर्ष बाद मैंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। इन 33 वर्षों में मैंने बहुत कुछ सीखा है। बहुत से प्रोड्यूसर्स मुझे नहीं जानते थे। मैं प्रोड्यूसर्स से एक मुलाकात करने के लिए घंटों तक इंतजार करता था। मुझे पता था कि किस वजह से बॉलीवुड के लोग मुझसे बात नहीं करते थे लेकिन इस कारण को मैंने कभी अपने कार्य के बीच नहीं आने दिया। '
इसके अतिरिक्त गोविंदा ने आगे यह भी बोला कि, 'मुझे सामने से रिजेक्ट किया गया लेकिन मैं जानता था कि राज कपूर, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना व जितेंद्र को भी इस तरह से नकारा गया होगा। बॉलीवुड में आने के बाद आपका मकसद पक्का होना जरुरी है क्योंकि लोग आपको बारे में तरह तरह की बातें करते हैं। अच्छा कार्य करने के बाद भी आपको मौके नहीं मिल पाते हैं। ' इसी के साथ आगे बॉलीवुड कैम्पिंग के बारे बात करते हुए उन्होंने बोला कि, 'मुझमें टैलेंट था इसलिए मुझे कार्य मिला। एक समय ऐसा था जब मेरी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस खूब चलती थी। आज के समय में ऐसा नहीं है। अब तो केवल 4 से 5 लोग पूरी इंडस्ट्री पर अतिक्रमण कर चुके हैं जो इस बिजनेस में तरक्की कर रहे हैं। वो सिर्फ उन लोगों को मौके देते हैं जो कि उनके करीबी हैं। सब कुछ इन लोगों के हाथ में होता है। यही वजह है जो मेरी कुछ फिल्में अच्छा से रिलीज भी नहीं हो पाईं। '
इस दौरान उन्होंने नेपोटिज्म पर वार भी किया। उन्होंने बोला कि, 'मैंने मेरी बेटी टीना अहूजा के बारे में ज्यादा कभी कोई बात नहीं की। अगर मैं भी बयानबाजी करता तो शायद दशा कुछ व होते। मेरी बेटी अपना करियर खुद संवारना चाहती है। आज वो असफल हो रही है एक दिन उसे सफलता का स्वाद भी चखने को मिल ही जाएगा। '

अन्य समाचार