नरपतगंज में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही है वृद्धि

अररिया। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से सोमवार को आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की है। इसमें एक स्वास्थ्यकर्मी सहित अन्य शामिल है। यह जानकारी मिलते हीं नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मालूम हो कि प्रत्येक दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विपिन कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 30 से 40 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है जिसमें सोमवार को आए रिपोर्ट में आठ लोगों का पॉजिटिव पाया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एक आशा फैसिलेटेटर, मधुरा दक्षिण पंचायत से तीन, मधुरा उत्तर पंचायत से दो, मानिकपुर पंचायत से एक शामिल है। मामले की पुष्टि करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से आठ लोगों का पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। वहीं प्रत्येक दिन 30 से 40 की संख्या में लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।

फिजिकल व वर्चुअल कोर्ट 27 जुलाई तक रहेगा बंद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार