'दिल बेचारा' को ऑनलाइन रिलीज के लिए मिलें 40 करोड़, निर्माताओं को हुआ दोगुना मुनाफा

दोस्तों, थियेटर जब से बंद हुए है तभी से बॉलीवुड के कुछ निर्माताओं के पसीने छूटने भी शुरु हो गए थे, जबकि आगे भी ये उम्मीद नही है कि थियेटर कब तक खुलेंगे। इसी सोच में कई निर्माताओं ने अपनी फिल्म को थियेटर में रिलीज कर पाने की उम्मीद छोड़ कर के फिल्म को डिजिटल रिलीज के लिए बेच डाला। ताकि उन्हें फिल्म से थोड़ा सा भी नुकसान ना सहना पड़े, इसी में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का भी नाम शामिल है। जिसें लोग थियेटर में देखना चाहते थे, लेकिन निर्माताओं ने बिना सोचे समझे फिल्म को बेच डाला और ये भी नही सोचा की ऑडियंस इस फिल्म से क्या चाहती है। वैसे डिजिटल रिलीज के लिए फिल्म के निर्माताओं को एक भारी-भरकम रकम ऑफर की गई, जिसके बाद निर्माताओं से मना करते ही नही बना, जबकि उन्होंने कुछ सोचे बिना ही फिल्म को बेच दिया। वैसे ये रकम थी 40 करोड़, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने दिल बेचारा फिल्म के निर्माताओं को ऑफर की थी। जिसके बाद निर्माताओं ने तुरंत ही हां कर दिया, वैसे ये रकम निर्माताओं ने लिए किसी प्रॉफिट से कम नही है। क्योंकि फिल्म की कुल लागत इससे भी कम थी, हलांकि ये तो सिर्फ दिल बेचारा फिल्म के डिजिटल राइट्स की रकम है। अगर बात करें सेटेलाईट राइट्स और म्यूजिक राइट्स की तो इससे जो भी रकम मिली है, वो निर्माताओं के लिए पूरा का पूरा मुनाफा है। यानि उन्होंने फिल्म को ऑनलाइन रिलीज के लिए बेचकर फिल्म से काफी मुनाफा कमाया है, हलांकि फिल्म अगर थियेटर में आती तो इससे भी ज्यादा की कमाई कर सकती थी। क्योंकि ये सुशांत की आखिरी फिल्म है, यानि आखिरी बार सुशांत को इस फिल्म में देखा जाएगा। ऐसे में हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वैसे सुशांत की दिल बेचारा हॉलीवुड की द फॉल्ट इन अवर स्टार्स फिल्म की कॉपी है, जिसमें हीरोइन के तौर पर संजना सांघी को देखा जाएगा। वैसे सुशांत की ये फिल्म रिलीज को बिल्कुल तैयार है, क्योंकि फिल्म का प्रीमियर 24 अप्रैल को होने वाला है।

अन्य समाचार