जेसीबी से खोदे गड्ढ़े में गिरने से महिला की डूबकर मौत

चेहराकलां। कटहरा ओपी क्षेत्र के बस्ती सरसिकन गांव में एक 50 वर्षीया महिला की जेसीबी से खोदे गए गड्ढ़े में गिरने से डूबकर मौत हो गई। मृत महिला लालदेव राम की पत्नी दुल्लर देवी बताई गई है। बताया गया है कि मृतका मिर्गी रोग से ग्रस्त थी। वह महादलित टोले से पक्की सड़क तक जाने के लिए बने पगडंडी रास्ते से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह जेसीबी से खोदे गए गहरे गड्ढ़े में जा गिरी और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। महिला के डूबने से मौत की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने ही काफी प्रयास के बाद मृतका का शव गड्ढ़े से बाहर निकाला। इस घटना को लेकर ग्रामीण घटनास्थल पर ही काफी हो-हंगामा करना शुरू कर दिया। इस मौके पर पहुंचे वार्ड सदस्य ने सभी को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी मुआवजे की मांग कर रहे थे। बताया गया है कि मृत महिला को तीन बेटियां और एक पुत्र है। सभी की शादी हो चुकी है। उसका एकमात्र पुत्र पिछले सप्ताह ही कमाने के लिए प्रदेश चला गया है। इस बीच महिला की मौत से गांव में गम का माहौल बन गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार