कोरोना से सदर अस्पताल के डाटा आपरेटर की मौत

कैमूर। जिले में कोरोना संक्रमण से पांचवी मौत हो गई है। मृतक सदर अस्पताल का डाटा आपरेटर था। आपरेटर की तबीयत खराब हुई तो 14 जुलाई को सदर अस्पताल के टू नेट मशीन की जांच रिपोर्ट में पॉजीटिव आया। उसके बाद उसे आइसोलेशन में रखा गया। उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसको पटना रेफर कर दिया गया। जहां रविवार की रात में उसकी मौत हो गई। जबकि सूत्रों की मानें तो जब वह पॉजिटिव पाया गया तो वह आइसोलेशन में रहा, उसके बाद उसके परिजन वाराणसी ले गए। उसके बाद उसको पटना ले जाया गया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। सीएस अरुण कुमार तिवारी ने उसकी मौत की पुष्टि की। वहीं उन्होंने बताया कि मृतक का भाई सदर अस्पताल में चिकित्सक भी है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व चार मौत हो चुकी है। जिसमें पहली मौत तीन जुलाई को भभुआ नगर के वार्ड एक निवासी एक महिला की हुई। दूसरी मौत 10 जुलाई को नगर के वार्ड 12 निवासी एक वृद्ध की हुई। इसके बाद तीसरी मौत 12 जुलाई को वार्ड नंबर 22 निवासी एक युवक की हुई। चौथी मौत 14 जुलाई की रात वार्ड नंबर 13 निवासी एक व्यक्ति की हुई। पांचवीं मौत सदर अस्पताल के डाटा आपरेटर की हुई है। - 20 रिपोर्ट अधर में -

जिले में अब सात से पांच बजे शाम तक ही खुलेंगी दुकानें यह भी पढ़ें
जिले में कोरोना का संक्रमण की संख्या की कुल संख्या 326 हो गई है। जबकि अब तक 20 की रिपोर्ट अभी कंफर्म कीट नहीं होने के कारण अधर में लटकी हुई है। जिले के सदर अस्पताल में कंफर्मट्ररी कीट नहीं होने के कारण जांच की प्रक्रिया थोड़ी धीमी है। एंटी रेपिड प्रक्रिया से लोगों के सैंपल का जांच हो रहा है। मैनेजर ऋषिकेष जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में कुल 65 केस है। मैनेजर ने बताया कि एंटी रेपिड प्रक्रिया से जांच हो रहा है। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को सुबह मिल पाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार