शहर में मिले 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या पहुंची 739

जासं, छपरा : शहर में सोमवार को 31 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पाया गया है। यह सभी रिपोर्ट शहर के विभिन्न मोहल्ले वासियों का है। जिनका जांच सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से किया गया। सोमवार को सदर अस्पताल में कुल 257 सैंपल कलेक्ट किया गया है। जिसमें रैपिड एंटीजन जांच किट से कुल 93 जांच किया गया जिसमें 31 रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। वहीं ट्रूनेट जांच मशीन के लिए 39 सैंपल लिया गया। जबकि आरटीपीसीआर मशीन से जांच के लिए कुल 125 सैंपल कलेक्ट किया गया, जिसे आइजीआइएमएस भेजा गया। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 739 तक पहुंच चुकी है। यहां बता दे कि अब तक कोरोना संक्रमण से जिले में कुल 13 मौते हो चुकी है। वहीं शहर में पॉजिटिव मरीजो की संख्या भी 250 को पार कर चुकी है। वहीं जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है। अब तक जिले में लगभग 16 हजार लोगों का सैंपल जांच कि लिए लिया जा चुका है। वहीं सदर अस्पताल से लेकर अनेक कार्यालयों के अनेक कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके है। फैल रहे संक्रमण को देखते हुए शहर के लोग खौफजदा हैं और अपने परिचितों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद सदर अस्पताल का चक्कर लगा रहे है कि उनका जांच हो जाए तो वे निश्चिंत रहे। वहीं जांच करवाने के बाद भी अनेक लोगों को यह पता नहीं चल रहा है कि उनका रिपोर्ट क्या आया है।

चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार कर भेजे गये जेल यह भी पढ़ें
इनसेट
सिविल सर्जन- उपाधीक्षक भी हुए कोरोना पाजिटिव, भेजे गए एम्स
जासं, छपरा : सिविल सर्जन तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव हो गये। दोनों लोगों को इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया गया है । सोमवार को जिले में 31 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें सिविल सर्जन तथा उपाधीक्षक की जांच रिपोर्ट शामिल है। सदर अस्पताल के करीब दो दर्जन चिकित्सा कर्मियों को पहले ही पॉजिटिव पाया गया है। सिविल सर्जन के कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार होने के बाद एसीएमओ डॉ सरोज सिंह को प्रभार सौंपा गया है। उपाधीक्षक का प्रभार सदर अस्पताल के वरिय चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा गया है। जिले में कोरोना पाजिटिव पाए गए लोंगों में शहर के कई प्रसिद्ध किराना, फल, चिकेन व्यवसाई तथा मिठाई दुकानदार भी शामिल हैं। इस संबंध में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कई मेडिकल आफिसर कोरोना की चपेट में आए हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार