देसरी में लॉकडाउन तोड़ने पर दुकानदार के विरूद्ध मामला दर्ज

देसरी । कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में भी दुकान खोलकर रखने वाले एक दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है। प्राथमिकी में दुकानदार पर पुलिस टीम के साथ दु‌र्व्यवहार करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। एसआइ अशोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि वह पुलिस बल के साथ लॉकडाउन अनुपालन कराने के लिए देसरी बाजार में गश्ती पर निकले थे। इस दौरान देसरी हाट के पास एक व्यक्ति अपनी दुकान खोलकर सामानों की बिक्री कर रहे थे। दुकानदार के साथ ही कई ग्राहक बिना मास्क लगाए ही सामानों की खरीद-बिक्री कर रहे थे। यहां पहुंचने पर पुलिस को देखते ही सभी ग्राहक भाग निकले। इस दौरान पुलिस टीम ने दुकानदार को दुकान बंद करने को कहा तो दुकानदार शिवम कुमार और उसकी मां ने पुलिस के साथ दु‌र्व्यवहार किया। वह पुलिस के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुकान बंद करने से इंकार कर दिया। इस क्रम में स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर भी वह नहीं माने और हल्ला-हंगामा करते हुए कहने लगे कि वह लॉकडाउन को नहीं मानते। इस घटना के बाद एसआई ने सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में दुकानदार एवं उसकी मां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

जेसीबी से खोदे गड्ढ़े में गिरने से महिला की डूबकर मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार