जांच कराने के लिए नियंत्रण कक्ष से लें मदद

जहानाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को सहायता उपलब्ध कराने को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। होम आईसोलेशन में रह रहे लोग जिनमें कोरोना से संबंधित लक्षण प्रतित होता है तो वे चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने लोगों से सर्दी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर संबंधित मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर नि:शुल्क जांच करा सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06114 - 223013 एवं 8544423133 है। वहीं सदर अस्पताल से जानकारी प्राप्त करने के लिए 9470003332, मखदुमपुर रेफरल अस्पताल 9470003331, सिकरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 9470003326, काको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 9470003335,हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्यक केन्द्र, 9470003333, रतनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 9470003325, ओकरी मोदनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 9470003334 तथा घोसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोबाईल नंबर 9470003328 पर संपर्क कर स्वास्थ्य से संबंधित उचित सलाह प्राप्त कर सकते है। कोरोना की जांच रेपिड एंटीजन किट द्वारा किया जा रहा है। इसके माध्यम से 10 से 15 मिनट में ही परिणाम मिल जाता है। डीएम ने कहा कि कोरोना के लक्षण आने पर लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार