कोरोना व व्रजपात से बचाव को चलाया गया जागरूकता अभियान

नारदीगंज : नारदीगंज पंचायत के नारदीडीह गांव में सोमवार को कोरोना व वज्रपात से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अगुवाई इस ग्राम कचहरी के सरपंच प्रवेश रविदास ने किया। इस दौरान उन्होंने नारदीडीह गांव के वार्ड संख्या 6 व 7 में घर घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ वज्रपात से बचाव करने के लिए जानकारी दिया। इस मौके पर सरपंच ने कहा कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है। यह महामारी तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी से डरना नहीं है, लड़कर भगाना है। इसके लिए सजग व सतर्क रहना आवश्यक है। रोग नहीं फैले इसके लिए सावधानी ही सर्वोतम साधन है। आपलोग मास्क पहनकर काम करें, शारीरिक दूरी बनाए रखें, बेवजह घर से बाहर न निकलें, भीड़ भाड़ वाले इलाके में नहीं जाएं, आप अपने हाथ को साबून से हमेशा धोएं। साथ ही उन्होंने कहा बारिश हो रही है,इस मौसम में वज्रपात की घटना हो रही है, इसे बचाव के लिए पानी पड़ने पर खेत व वृक्ष के समीप में खड़ा रहना नहीं चाहिए। बिजली का खंभा के समीप खड़ा नहीं हो, खेत में काम कर रहे हैं तो खेत से बाहर होकर किसी भी मकान या घर में आकर छिपें, जमीन पर नहीं लेटे, इस हालत में दोनों पैर को सटाकर बैठ जाएं। आपकी हल्की लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है । इसलिए सचेत रहना आवश्यक है। क्योंकि जिदगी अनमोल है । इस मौके पर पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार, समाजसेवी लिखन सिंह, भाजपा नेता नंदू पासवान, पूर्व वार्ड सदस्य पार्वती देवी, बालदेव मांझी, राजो राजवंशी, चांदो मांझी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

तन को स्वस्थ व मस्तिष्क को शांत रखता है योग : योगी त्यागनाथ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार