पुलिस के लिए सिरदर्द बना शराब माफिया पुलिस के हत्थे चढ़ा

पातेपुर । पातेपुर थाना क्षेत्र के मंडईडीह गांव से पातेपुर थाने की पुलिस ने शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। जिले के तीन थाने की पुलिस के लिए वांछित शराब माफिया को तलाश रही थी। वह लगभग तीन साल से फरार चल रहा था। वह कई मामलों में आरोपित था। गिरफ्तार आरोपित को पातेपुर थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाने की पुलिस को शनिवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मंडईडीह गांव निवासी राजकुमार सिंह का पुत्र शराब माफिया धीरेंद्र सिंह अपने घर पर आया हुआ है। सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पुलिस बल के साथ उक्त गांव पहुंच कर धीरेंद्र सिंह के घर को चारों तरफ से घेर लिया। घर की तलाशी के दौरान घर में मौजूद धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई। जहां सख्ती से पूछताछ के दौरान कई मामले में उसकी संलिप्तता का पता चला है। इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि तीन वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार