चंदा से बना डायवर्सन पानी में बहा

नरहट : लगातार हो रही बारिश से नदी उफान पर है, नदी में का जलस्तर काफी बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से बभनौर गांव को सेराज नगर से जोड़ने वाली संपर्क पथ पर धनार्जय नदी पुल 1 साल पहले 2019 में ही टूट गया था। पुल की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीण आपस में चंदा कर आने जाने के लिए डायवर्सन बनाया था। जो तेज बारिश के कारण नदी में आई तेज पानी के बहाव में बह गया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में फजीहत हो रही है। ग्रामीण मो. मिन्हाज, मो. दानिश इकबाल, अमित कुमार, मुन्ना लाल, मिथलेश सिन्हा, सादिक हुसैन, मोद्दसिर हुसैन आदि ने बताया कि अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अभी तक पुल का निर्माण नहीं हुआ। जबकि इस पुल के टूटने से कई गांवों के आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल टूटने के बाद ग्रामीणों द्वारा आपस में चंदा कर पिछले साल भी आवागमन पथ की मरम्मत की गई थी जो कि बरसात के पहले झोंके में ही बह गई। जिसे फिर ग्रामिणों ने चंदा करके पुन: डायवर्सन बनाया जो कि तेज बरसात में फिर बह गया और ग्रामीणों की समस्या जस की तस रह गई।


बताते चलें कि कल शाम में ही ग्रामीणों ने सरकार की लापरवाही वाला रवैया को देखते व अपनी परेशानी को दूर कर चंदा उगाही कर के रुपये खर्च कर डायवर्सन बनाने का कार्य किया था। परंतु सोमवार कि सुबह में नदी का पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण डायवर्सन भी बह गया है, ऐसा लग रहा है मानो कि ग्रामीणों का सपना ही बह गया हो। ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से जल्द से जल्द डायवर्सन बनाने का कार्य कराने की मांग की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार