दो दिन की भारी वर्षा से नदियों ने भरी हुंकार, अधवारा समूह की नदियां ऊपर की ओर

मधुबनी। तीन दिनों से शांत रहीं वर्षा रानी एक बार फिर अपना उग्र रूप धारण कर जलमय कर दिया है। जिससे लोगों की जान सांसत में है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग नदियों के शांत होने से आम जिदगी में लौटने का प्रयास कर ही रहे थे कि झमाझम वर्षा से उनकी राहत पर पानी फेर दिया। शांत नदियां एक बार फिर हूंकार के साथ उपर की ओर उठने लगी है।

दो दिनों की वर्षा से कमला अभी स्थित हालत में है लेकिन कोसी का जलस्तर उपर की ओर है। जिससे कोसी तटबंध के भीतर बसे दस पंचायतों में से सात पंचायत के गांवों में प्रवेश कर लोगों की जिदगी को प्रभावित किया है। वहीं अधवारा समूह की मुख्य नदी धौस, जमुने, थुम्हानी, कोकरा सहित आधा दर्जन नदी लोगों की जिदगी को तार-तार कर रही है। इनमें आई उछाल से बाढ़ ने नए क्षेत्रों में प्रवेश कर पाली, खिरी, फुलवरिया,सिमरकेान,नवगाछी,गुलरिया टोल, खसिया घाट, सोहरौल, करहारा में तांडव कर रही है। पाली कमतौल सड़क पा पानी का बहाव हो रहा है। मधवापुर में भी नदी विस्थापितों को परेशानी में डाल दिया है। यहां भी एक दर्जन गांव पानी से घिर गए हैं।
बाढ़ से घिरे दर्जनों गांव भगवान भरोसे, चारों ओर बर्बादी व तबाही यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार