अनुसूचित जाति छात्रावास बना आइसोलेशन केंद्र

जहानाबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते संख्या को देखते हुए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास धनगावां में नये आईसोलेशन सेंटर का निर्माण किया गया है। यह सेंटर सभी आवश्यक सामग्रियों से परिपूर्ण है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को सेंटर का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 150 बेड का आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में आक्सीजन सिलेंडर, पल्स आक्सीमीटर, नेब्यूलाइजर की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को मेनु अनुसार संक्रमितों को खाने-पीने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। आईसोलेशन सेंटर पर दो शिफ्ट में चिकित्सक एवं नर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। तैनात लोगों की सूची भवन में प्रचारित किया गया है। यहां रहने वाले मरीजों को हाइजीन किट उपलब्ध कराया जाएगा ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। संक्रमण से जारी लड़ाई में जिला प्रशासन की ओर से यह एक महत्वपूर्ण पहल है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार