सफलता से लेकर सलमान खान के साथ मनमुटाव तक, जानिए अरिजीत सिंह के बारे में

अरिजीत सिंह आज बाॅलीवुड का वो नाम है जिनके गानों के बिना फिल्में अधूरी है | वे आज लगभग हर फिल्म निर्माता और संगीतकार की पहली पसंद है और उनके चाहने वाले देश में ही नहीं विदेशों में भी है और प्रशंसक उनके गानों का इंतजार करते रहते हैं | तो चलिए आज हम अरिजीत सिंह के बारें में जानते  - .जन्म - .

अरिजीत सिंह  .का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद . में  .25 अप्रैल 1987 को हुआ | .
शादी - अरिजीत सिंह . ने  .दो शादियां . की है जिनमें उनकी पहली शादी  .फेम गुरूकुल  .की कंटेस्टेंट के साथ हुई लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चलीं | इसके बाद उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त  .कोयल के साथ की . और उनकी एक  .वेटी  .है | .
कैरियर - .
अरिजीत सिंह . ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में एक सिंगिंग रियालिटी शो  .फेम  .से की और वहाँ वे छठे नंबर स्थान पर रहकर बाहर हो गए, इस वेे फूूट फूट कर रोए लेकिन उनकी किस्मत में कुुछ ही लिखा था, उन्होंने प्रसिद्ध संगीतकार  .प्रीतम चक्रवर्ती . के साथ बतौर  .असिस्टेंट . काम किया |  .अरिजीत सिंह . ने अपना गाना साल 2009 में फिल्म  .मर्डर - 2 में  .गाया और गाने के बोल थे . " फिर मोहब्बत करने चला है तू " . | इसके बाद उन्हें गाने मिलते रहे लेकिन साल 2013 आई फिल्म  .आशिकी - 2  . ने उन्हें नया सिंगिंग सैनसेशन बना दिया,  .आशिकी - 2  .से जो हिट गानों का सिलसिला शुरू हुआ था वो आज भी जारी है | समय का खेल देखिए वो जिस  .प्रीतम चक्रवर्ती . के असिस्टेंट हुआ करते थे, आज उनके हर गानों में  .अरिजीत सिंह  .होतें है | .
सलमान खान के साथ मनमुटाव - .
 यह मनमुटाव शुरू हुआ था एक अवार्ड श़ो में जब .सलमान खान  .ने अरिजीत सिंह को अवार्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाया तो  .सलमान . ने  .अरिजीत  .से कहा " .सो . " गये थे क्या, इस पर .अरिजीत  .ने मजाक में कह दिया आपने " .सुला दिया ." | यह बात  .सलमान  .को इतनी बुरी लगी की उस दिन से आज तक .सलमान खान ने अरिजीत सिंह . के साथ काम नहीं किया | . अरिजीत सिंह . ने कई बार उनसे कई बार पत्र लिखकर  मांगी लेकिन सलमान खान पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा |  .सलमान खान अपनी .  कई फिल्मों से .अरिजीत सिंह . के गाने हटवा दिये | .
अवाॅर्ड - .
अरिजीत सिंह ने .अब कुल  . 26 अवार्ड . जीते हैं जिनमें,  .
नेशनल अवार्ड - 1 .
फिल्म फेयर अवार्ड - 6 .
जी सिने अवार्ड - 4 .
आइफा अवार्ड - 3 .
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड - 12 .

अन्य समाचार