ENG vs WI: मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स ने बनाए ये धांसू रिकॉर्ड्स

हरफनमौला बेन स्टोक्स के बल्ले और गेंद के जौहर के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन वेस्टइंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज में वापसी की। जीत के लिए 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 198 रन पर आउट हो गई। इस मैच के हीरो बेन स्टोक्स रहे, जिन्हें 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिला। दुनिया के दूसरे नंबर के ऑल राउंडर स्टोक्स ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 78 रन ठोक डाले। इसके साथ ही स्टोक्स ने तीन विकेट भी झटके। इस मैच में बेन स्टोक्स के नाम कई धांसू रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं, बेन स्टोक्स के बनाए खास रिकॉर्ड्स पर:

- स्टोक्स ने दोनों पारियों में मिलाकर 254 रन बनाए। इसी के साथ वह इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए, जिसने एक टेस्ट मैच में 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। साथ ही 2 या उससे ज्यादा विकेट भी लिए। स्टोक्स यह कारनामा करने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी बने गए हैं। 2009 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बाद यह कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।
Ben Stokes is now the first England player to score 250+ runs and pick up two or more wickets in the same Test match.
He is only the 8th player with this double in a Men's Test and the first since Tillakaratne Dilshan in 2009 (v Bangladesh in Chattogram). #ENGvWI
- Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 20, 2020
- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेन स्टोक्स ने चौथी बार 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीता। अबतक किसी और खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया है।
4 - Ben Stokes has won more Player-of-the-Match awards than anyone else in Test cricket since the start of 2019 (4). Superstar. #ENGvWI pic.twitter.com/g7JSgbZEjZ
- OptaJim (@OptaJim) July 20, 2020
- बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में 36 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। इंग्लैंड के किसी भी ओपनर द्वारा बनाया गया यह सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है। इस मैच में स्टोक्स पहली बार ओपनिंग करने उतरे थे। आमतौर पर मध्य क्रम में खेलने वाले स्टोक्स को दूसरी पारी में ओपनिंग में भेजा गया, ताकि तेजी से रन बटोरे जा सकें। स्टोक्स ने इस फैसले को सही साबित करते हुए अपना अर्धशतक मात्र 36 गेंदों में पूरा कर लिया। यह उनका 22वां अर्धशतक था। वह 78 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
One man army:ben stokes pic.twitter.com/Yp5UW76GFv
- Harsh Sharma (@Harshindoriaji) July 20, 2020
- पिछले 30 सालों में यह पहली बार हुआ है, जब टेस्ट मैच में बिलकुल अलग ओपनिंग जोड़ी उतारी गई है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैनचेस्ट टेस्ट 2020 से पहले 1997 में कराची में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था। इंग्लैंड ने इससे पहले 1921 में मैनचेस्टर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच दो अलग ओपनिंग जोड़ियां उतारी थीं।
- बेन स्टोक्स इस सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा 343 रन 114.33 की औसत से बना चुके हैं। उन्होंने अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा 589 गेंदें खेली हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 5 छक्के भी जड़े हैं।
ENG vs WI: मैनचेस्टर टेस्ट जीत के बाद जो रूट ने की बेन स्टोक्स की तारीफ, बताया- अविश्वसनीय
- सीरीज में स्टोक्स की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अबतक सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 9 विकेट लिए हैं। इस दौरान सबसे अच्छा गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (34.9) भी उन्हीं का रहा है। वहीं, उनका गेंदबाजी औसत (16.33) दूसरे नंबर पर है। 2020 में अबतक सबसे ज्यादा 612 रन बेन स्टोक्स के ही नाम है। सबसे ज्यादा 16 विकेट भी बेन स्टोक्स के नाम पर ही हैं।
Ben Stokes in this series:
- Most runs (343)- Best ave (114.33)- Most balls (589)- Most sixes (5)
- Joint-most wkts (9)- Best bowling SR (34.6)- Second-best bowling ave (16.33)#EngvWI
- Bharath Seervi (@SeerviBharath) July 20, 2020
- इस सीरीज में बेन स्टोक्स का बल्लेबाजी औसत 114.33 और गेंदबाजी औसत 16.33 का है। उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत के बीच 98.00 का फर्क है। किसी टेस्ट सीरीज में यह 500 गेंद खेलने और 50 ओवर गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर का तीसरा अधिकतम फर्क है। वह इस मामले में जैक कैलिस (113.80 बनाम वेस्टइंडीज, 2003) और इयान बॉथम (98.77 बनाम भारत, 1982) से पीछे हैं।
Ben Stokes batting avg in the series is 114.33 and bowling avg is 16.33.
The difference of 98.00 is third highest in a Test series for any all-rounder who batted 500 balls & bowled 50 overs in the series. Only behind Kallis (113.80 vs WI, 2003) and Botham (98.77 vs Ind, 1982).
- Mazher Arshad (@MazherArshad) July 20, 2020
- बेन स्‍टोक्‍स ने मैच के पांचवे दिन छक्‍कों का रिकॉर्ड का बना डाला। उन्होंने दूसरी पारी में 57 गेंदों पर 78 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्‍के लगाए। इसी के साथ सक्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। स्टोक्स के अब टेस्ट क्रिकेट में 74 छक्के हैं। उनके बाद टिम साउदी (72 छक्के), एंजेलो मैथ्यूज (61 छक्के), डेविड वॉर्नर (56 छक्के), रोहित शर्मा और रोस टेलर (52 छक्के) हैं।
ENG vs WI: हार के बाद जेसन होल्डर ने की इंग्लैंड की तारीफ, जानें क्या कहा
- बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए थे, तब उनके नाम 69 छक्के दर्ज थे। उन्होंने जैसे ही पहला छक्का जड़ा तो सचिन तेंदुलकर (69 छक्के), यूनिस खान (70 छक्के) और क्लाइव लॉयड (70 छक्के) को लिस्ट में पीछे छोड़ दिया था। दूसरी पारी के छक्कों को मिलाकर अब उनके 74 छक्के हैं। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (73 छक्के) को भी पछाड़ दिया है।

अन्य समाचार