भूमि विवाद में फायरिग, दो दर्जन जख्मी

मोतिहारी । जिले में अलग-अलग जगहों पर भूमि विवाद को ले हुई मारपीट के दौरान फायरिग में दो दर्जन लोग जख्मी हो गए है। जख्मी का इलाज सदर व निजी अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान नकदी व आभूषण छीन लेने की भी सूचना है। मुफस्सिल थाना के चंद्रहिया गांव निवासी कुंती देवी ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि पड़ोसी प्रभू साह, अखिलेश साह, सकिया देवी, रूपा देवी, विशाल कुमर, गुडडु कुमार दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर रॉड से प्रहार कर दिया जिसमें कुंती देवी, राजदेव साह, राजकिशोर साह, प्रभावती देवी व दुलारचंद्र साह जख्मी हो गए है। वही टिकुलिया गांव में हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए है। जयमाला देवी ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि वह घर में खाना बना रही थी, उसी दौरान दिनेश यादव, मोहन यादव, नेमी यादव, रामाज्ञा यादव, बालदेव यादव, हरिओम यादव, राजा बाबू, बेदामी देवी, मीना देवी ने रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान नकदी व आभूषण भी छीन लिया। लखौरा थाना के लखौरा ब्रह्म टोला गांव निवासी पन्नालाल सहनी ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि रविवार को मनोज सहनी, रंजीत सहनी, नवल सहनी, मुन्ना सहनी, टुन्ना सहनी, रमेश सहनी, उमेश सहनी, राजनरायण सहनी, मिश्रीलाल सहनी व दिलीप सहनी अवैध देशी हथियार के साथ दरवाजे पर आए व गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर सभी लोग मारपीट करने लगे। शोरगुल सुनकर जब ग्रामीण पहुंचे तो फायरिग करते हुए भाग निकले। मारपीट में मनोज सहनी, पत्नी रेणुका देवी, भाभी को जख्मी कर दिया व नकदी तथा आभूषण छीन लिया। वहीं रंजीत सहनी ने आवेदन देकर कहा है कि पड़ोसी पन्नालाल सहनी, साहेबलाल सहनी, किशोरी सहनी, सुजीत सहनी, ओमप्रकाश सहनी ने मारपीट कर फायरिग कर दिया, जिसमें चार लोग लख्मी हो गए हैं। वहीं शहर के नकछेद टोला मोहल्ला में हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए हैं। मामले में शहना खातून ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि महम्मद शमसाद, महम्मद नौशाद, महममद लालबाबू दरवाजे पर आकर पानी गिरा रहा थे। मना करने पर मारपीट किया जिसमें शहना खातून व उसके पति मोहम्मद दारोगा जख्मी हो गए। वहीं पांच हजार नकदी व आभूषण भी छीन लिया है।

गुणवत्तापूर्ण उत्पादन से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार