ग्रामीणों ने लगाया वार्ड क्रियान्वयन समिति पर लापरवाही का आरोप

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया):

खगड़िया । मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से बनने वाली पक्की सड़क व गली-नाली योजना का हाल बेहाल है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रही योजनाओं में लोगों की ओर से धांधली की आरोप लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पंचायतों में सात निश्चय योजना में अधिकतर योजना अपूर्ण ही है। प्रखंड के पिपरा पंचायत के तिलैय में भी सात निश्चय योजना के तहत पक्की नाली व सड़क निर्माण कार्य चार लाख 52 हजार 500 रुपये की लागत से कैलू शर्मा के घर से बूचो शर्मा के घर तक किया जा रहा है। उक्त योजना को वार्ड क्रियान्वयन समिति की ओर से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त योजना मद से तीन लाख 36 हजार रुपये की निकासी की जा चुकी है। उक्त योजना में पीसीसी व नाला निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। लेकिन मात्र एक सोख्ता की ढलाई का कार्य नहीं हो सका है। सोमवार की सुबह वही सोख्ता पांच वर्षीय बालक बिक्रम के लिए काल साबित हो गई। बिक्रम खेलते-खेलते अर्धनिर्मित सोख्ता में जा गिरा। सोख्ता में पानी भरे होने के कारण बालक डूब गया। जबतक लोग उसे निकालते तबतक उसकी मौत हो गई। ऐसे में अब ग्रामीणों ने वार्ड क्रियान्वयन समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इधर मृतक बालक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की मां सोनी देवी व स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। सभी लोग नाला निर्माण करने वाले को कोसते नजर आए। लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मृतक बालक बिक्रम के घर में आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया था। अभी दूसरे के घर में स्वजन शरण लिए हुए हैं। अब मौत आफत बनकर टूट पड़ी। मृतक के पिता मिथिलेश शर्मा बेसुध पड़े हुए थे। परिवार के लोगों के चीत्कार से ग्रामीण गमगीन हैं। इधर बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि योजना की जांच की जाएगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार