चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों को मिलेगी होटल में पेड आइसोलेशन की सुविधा

हाजीपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस रोग के चिकित्सीय प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जा रही है। कोरोना से लड़ाई में अपनी कर्तव्यनिष्ठा का पालन सभी स्वास्थ्यकर्मी कर रहे हैं। हाल के समय में कई चिकित्सक और फ्रंटलाइन चिकित्सा कर्मियों की कोरोना से संक्रमित होने की ़खबरें आ रही हैं। इसका संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग बिहार के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत के स्तर पर जिलों को भेजे गए पत्र के आलोक में वैशाली के सिविल सर्जन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। होटलों में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों के लिए पेड आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। बिना लक्षण वाले चिकित्साकर्मी सरकारी खर्चे पर होटल में स्वयं को आइसोलेट कर सकते हैं। बिना लक्षण वाले संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी खुद को कर पाएंगे आइसोलेट बताया गया है कि बिना लक्षण वाले कोविड पॉजिटिव चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों को पहले ही सर्शत होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की गयी है। ऐसा पाया गया है कि कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी किराये के घर में रहते हैं और उन्हें वहां खुद को सेल्फ आइसोलेट करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए चिकित्साकर्मियों को होटलों में पूर्व निर्धारित दर पर स्वयं को आइसोलेट करने की सुविधा प्रदान की गयी है। निजी होटलों को चिन्हित करते हुए आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्यकर्मी स्वयं को पेड आइसोलेट कर सकते हैं जिसका भुगतान उन्हें सरकार द्वारा किया जायेगा। संक्रमण के लक्षण नजर आने पर होना होगा अस्पताल में भर्ती बिना लक्षण वाले कोविड पॉजिटिव चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों को किसी भी प्रकार के कोविड संक्रमण के लक्षण नजर आने पर उन्हें चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में भर्ती होने के निर्देश दिए गए हैं। तय किये गए हैं होटलों में सेल्फ आइसोलेशन के रेट स्वास्थ्यकर्मियों को होटलों में सेल्फ आइसोलेशन की सुविधा में कोई परेशानी ना हो इसके लिए होटलों के रेट सरकार द्वारा निर्धारित किये गए हैं। रेट निम्न तरीके के होंगे। पटना जिला के होटल के लिए प्रति कमरा (भोजन सहित) 4000 रुपये, प्रमंडलीय मुख्यालय के जिलों के होटल के लिए प्रति कमरा (भोजन सहित ) 3000 रूपये एवं अन्य जिला के होटल हेतु प्रति कमरा (भोजन सहित) 2500 रूपये।

देसरी में लॉकडाउन तोड़ने पर दुकानदार के विरूद्ध मामला दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार