प्रशासन ने लगाई छोटी नाव के परिचालन पर रोक

खगड़िया । कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली नदियां उफान पर है। इसको लेकिन प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में सीओ दयाशंकर तिवारी ने चेतावनी दी है कि नदी की मुख्य धारा में छोटी नाव व मोटर रहित नाव के परिचालन पर पूर्णत: रोक रहेगी। उन्होंने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले नाव मालिक व नाविक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने नाव की सवारी करने वालों से भी छोटी नाव समेत मोटर रहित नाव व अनिबंधित नाव पर यात्रा नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नाव संचालक आदेश का पालन नहीं करेंगे तो पकड़े जाने पर आपदा के सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने लगाया वार्ड क्रियान्वयन समिति पर लापरवाही का आरोप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार