अतिवृष्टि से नदियों में उफान, बाढ़ के भय से सहमे लोग

अररिया। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद आरंभ हुई मूसलाधार बारिश से अररिया ग्रामीण क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नेपाल के जलक्षेत्र सहित अररिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण परमान, भलुआ, बकरा, बरजन, लहोंद्रा सहित सभी प्रमुख नदियां फिर से उफान पर है। इन नदियों के उफनाने से निचले इलाके में पानी बढ़ना शुरू हो गया है। इसके कारण क्षेत्र के कुछ प्रमुख मार्गों पर आवाजाही बाधित हो चुकी है। अतिवृष्टि के कारण लोग बाढ़ के भय से काफी सहमे हुए हैं। एक तरफ लोग जहां कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं वहीं लोग बाढ़ के खौफ से सहमे हैं। खबर लिखे जाने तक अत्यधिक बारिश के कारण ताराबाड़ी बेंगा- मुख्यमार्ग के फुलबाड़ी डायवर्शन पर तीन फीट पानी बहने लगी है जिससे इस मार्ग पर आवाजाही बिलकुल ठप है। जमुआ हटिया से सिकटी प्रखंड के सोहागमाड़ो जाने वाली मार्ग की भी दयनीय स्थिति बनी है। मदनपुर पूर्वी पंचायत व पोखरिया पंचायत की बदतर स्थिति बनी है। पटेगना से फारबिसगंज भाया खबासपुर मार्ग की भी बदतर स्थिति हो गई है जहां कौआचाड़ से पटेगना के बीच कई जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है और सड़क के दोनों तरफ पानी लबालब भरा है। पानी बढ़ते हीं इस मार्ग पर आवाजाही अवरुद्ध हो सकता है। अत्यधिक बारिश के कारण निचले इलाके में धान की रोपनी प्रभावित है और बिचड़े को बचाने के लिए किसान जद्दोजहद कर रहे हैं। फिर से बाढ़ आई तो किसानों के बिचड़े ओर भी बर्बाद हो सकती है और बड़ी संख्या में इससे धान की खेती प्रभावित हो जाएगी।

फिजिकल व वर्चुअल कोर्ट 27 जुलाई तक रहेगा बंद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार