ऑनलाइन पेमेंट करते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी, ठगी का हो सकते हैं शिकार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते इस समय ज्यादादर लोग घर से ही काम कर रहे हैं. बदले दौर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हमारी निर्भरता भी पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ गई है, जिसकी वजह से अब हैकर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और लोग ऑन लाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. अब चूंकि ज्यादातार काम ऑन लाइन ही किया जाने लगा है. ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंक की लेन-देन सब कुछ अब ऑनलाइन हो गया है. ऐसे में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं ताकि कोई आप ऑनलाइन ठगी के शिकार न हो सकें...

ये गलतियां न करें
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पर्सनल डिटेल्स, जैसे कि जन्मतिथि, पता, फोन नंबर जैसी जानकारी शेयर न करें, इनका गलत इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है साथ ही इनका इस्तेमाल ऑनलाइन फ्रॉड के लिए भी किया जा सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
BSNL के नए ब्रॉडबैंड प्लान में रोजाना मिलेगा 22GB डेटा, Airtel को मिलेगी चुनौती

अन्य समाचार