खतरे में है आपका पैसा.स्मार्टफोन से चोरी हो रहा पर्सनल डेटा, शातिर मैलवेयर की हुई पहचान

स्मार्टफोन के जमाने में जिंदगी जितनी आसान हो गई है, उतनी ही मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। मुद्दा आर्थिक झटके को लेकर है। एक ऐसे एंड्रॉयड मैलवेयर की पहचान हुई है, जो जीमेल, अमेजन, नेटफ्लिक्स और उबर जैसी ऐप्स के जरिये आपके बैंक खाते से जुड़ी जानकारी चोरी कर रहा था। इस मैलवेयर ने कुल 337 एंड्रॉयड ऐप्स को अब तक शिकार बनाया है। zdnet की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एंड्रॉयड मैलवेयर का नाम BlackRock है। इसके बारे में सबसे पहले मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ThreatFabric ने जानकारी दी है।इतना शातिर है यह : इन दिनों ऐसा देखा जा रहा है कि एंड्रॉयड मैलवेयर अक्सर गूगल के ऐप रिव्यू प्रॉसेस दरकिनार कर देते हैं। कुछ दिन पहले ही जोकर एंड्रॉयड मैलवेयर के बारे में जानकारी मिली थी।इसके बारे में सबसे पहले मोबाइल सिक्योरिटी फर्म ThreatFabric ने जानकारी दी थी। BlackRock मैलवेयर strain Xerxes के सोर्स कोड पर आधारित है यानी यह मैलवेयर किसी ऐप में लॉगिन करने के दौरान ही डाटा चोरी करता है। आसान शब्दों में बताएं तो जैसे आप अपने फोन में मौजूद किसी बैंकिंग ऐप में पासवर्ड या यूजर आईडी डालकर लॉगिन करते हैं, तो यह मैलवेयर उसे रिकॉर्ड करता है। यह मैलवेयर जिस टेक्नीक से डाटा चोरी करता था, उसे overlays कहा जाता है। यह नुकसान कर सकता है यह मैलवेयर- फोन में आये हुए SMS में बदलाव कर सकता है-आपके नंबर से फर्जी SMS की डिलीवरी कर सकता है. -किसी भी ऐप को आसानी से बिना आपकी परमिशन के ओपन कर सकता है -कीबोर्ड पर आप जो भी टाइप करते हैं, उसे रिकॉर्ड करने में यह सक्षम है -यह मोबाइल एंटीवायरस ऐप का विज्ञापन भी शो करता है -इनके अलावा, गैरजरूरी पुश नोटिफिकेशन यह मैलवेयर दिखाता है

अन्य समाचार