वर्चुअल सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे सीएम नीतीश कुमार

संसू.,बैकुंठपुर : मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक डुमरियाघाट परिसदन में हुई। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल ने कहा कि 25 जुलाई से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

इस सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, सांसद ललन सिंह, जल संसाधन मंत्री संजय झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह सहित प्रदेश संबोधित करेंगे। जिला महासचिव अभय पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल व सोशल तकनीक से जोड़कर उन्हें मजबूत कर रही है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यकर्ताओं से वर्चुवल सम्मेलन में जिसमें सीधा संवाद करेंगे। बैठक में बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष व सिधवलिया प्रखंड प्रवक्ता ब्रजेंद्र दुबे, जदयू कलमजीवी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष शीबूलाल, डॉ. प्रिस कुमार, रविश कुंवर, एआर रहमान पप्पू, परसौनी पंचायत अध्यक्ष श्रीभगवान शर्मा, अंकेश पाठक, श्रीअवतार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद सिंह, अमरेंद्र प्रसाद, रामपाल प्रसाद, चिकित्सा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डीएम ने एप्रोच पथ निर्माण कार्य का किया निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार