Amazon Prime Day : अमेजन पर बड़ी सेल, मिलेगी बेस्‍ट डील्‍स, लॉन्च होंगे सैकड़ों नए प्रोडक्‍ट

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ई-कॉमर्स जाएंट अमेजन ने कहा है कि भारत में उसका वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल प्राइम डे (Shopping Festival Amazon Prime Day)इस साल 6 अगस्त (Amazon Prime Day 2020 Sale 6th and 7th august) को शुरू होगा। कम्पनी के मुताबिक इस फेस्टिव की अवधि 48 घंटे होगी। इस तरह कम्पनी अपने सदस्यों को एक्सक्लूसिव डील्स के लिए दो दिनों का समय दे रही है।

कर्क संक्रान्ति : वृषभ, कन्या, तुला एवं कुंभ राशि वालों को मिलेगी विशेष अनुकूलता
प्राइम के साथ 15 करोड़ पेड प्राइम मेम्बर्स
बीते साल सेल्स हॉलीडे जुलाई के मध्य में आयोजित हुआ था लेकिन इस साल कोरोनावायरस के कारण इसे देरी से आयोजित किया जा रहा है। कम्पनी ने कहा है कि उसका ग्लोबल शॉपिंग फेस्टिवल बाद में आयोजित किया जाएगा।
प्राइम के साथ 19 देशों में 15 करोड़ से अधिक पेड प्राइम मेम्बर्स हैं। इन देशों में भारत भी शामिल है।
इस साल इस फेस्टिवल के जरिए कम्पनी अपने ग्राहकों के सामने 300 नए प्रॉडक्ट्स पेश करेगी। सबसे पहले ये प्रॉडक्ट्स प्राइम सदस्यों के लिए होंगे और फिर बाकी लोग इन्हें खरीद सकेंगे।
राजस्थान: आईएएस टॉपर टीना डाबी होंगी ब्रिक्स की अवैतनिक सलाहकार
कम्पनी ने कहा है कि जो लोग एचडीएफसी बैंक डेबिट (HDFC Debit and Credit Card)और क्रेडिट काडर्स के जरिए खरीदारी करेंगे, उन्हें अलग से 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।
प्राइम डे के तहत ग्राहकों को स्मार्टफोन, कन्जयूमर इलेक्ट्रानिक एप्लाइंसेज, टीवी, किचेन, डेली इशेंशियल्स, टॉएज, फैशन और ब्यूटी सेगमेंट में अच्छी डील मिलेगी।
-आईएएनएस
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा पाने के योग टिप्स दिए

अन्य समाचार