सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बोलीं स्वरा भास्कर- उनके परिवार से हमें माफी मांगने की जरूरत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से फैंस के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री भी सदमे में है। दिवंगत अभिनेता के निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। मगर सुशांत के आत्महत्या मामले को लेकर बहस अभी भी जारी है। इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने सुशांत को याद करते हुए ट्वीट किया है।

Had an introspective moment. I think we owe #SushantSinghRajput &dhapos;s family an apology 4 the number of times they must&dhapos;ve read his name in our arguments. This is not about us.  Sushant has a release coming up, let&dhapos;s celebrate the memory of the bright life we lost. Let&dhapos;s be kind.
स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खुद के साथ एक आत्मनिरीक्षण का क्षण था। मुझे लगता है कि हमे सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से उतनी बार माफ़ी मांगनी चाहिए जितनी बार उन्होंने उनका नाम हमारी बहसों में पढ़ा होगा। ये हमारे बारे में नहीं है। सुशांत की फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। हमे उनकी याद को सेलिब्रेट करना चाहिए, जिन्हें हमने खो दिया। हमे विनम्र रहना चाहिए।'
1955 में &dhapos;पाथेर पांचाली&dhapos; के साथ कंगना जी ने parallel cinema चलाया, 2013 में क्वीन फ़िल्म के साथ फ़ेमिनिज़म शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आज़ादी दिलवायी थी।-कहत एक अज्ञात चापलूस ज़रूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उँगलियाँ चाटते हुए। 省 省 pic.twitter.com/8mutISNgOr
बता दें, हाल ही में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर लगातार कंगना रनौत के बयानों का जवाब दे रही थीं। दरअसल, कंगना ने दोनों को बी ग्रेड अभिनेत्रियां बताया था, जिसके बाद तीनों के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई थी। ऐसे में स्वरा भास्कर ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा था, '1955 में 'पाथेर पांचाली' के साथ कंगना जी ने समानांतर सिनेमा चलाया, 2013 में क्वीन फिल्म के साथ फेमिनिजम शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आजादी दिलवाई थी। कहत एक अज्ञात चापलूस जरूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उंगलियां चाटते हुए।'
Arre !!???? Toh ab final kya hai ? Matter karta hai to be from the &dhapos;inside&dhapos; or no. Yaar yeh sab kuch bohot confusing hota jaa raha hai 浪 I&dhapos;m gonna sign out of this before I forget ki mera stand kya hai 勞 https://t.co/DcNNbVJH3d
यही नहीं, तापसी ने भी ट्विटर पर कंगना के दो पुराने वीडियो शेयर किए थे। पहली वीडियो में कंगना ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहला ब्रेक महेश भट्ट ने ही दिया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, 'अरे! तो अब फाइनल क्या है? इनसाइडर होना मैटर करता है या नहीं। यार ये सब कुछ बहुत कन्फ्यूजिंग होता जा रहा है। इससे पहले कि मैं भूल जाऊं कि मेरा स्टैंड क्या है मैं साइन आउट कर रही हूं।'
Ooooooooh. Saara kasoor yeh quota system ka hai! Chalo this was simple to understand . Ho gaya solve. Simple. All good now in our &dhapos;territory&dhapos; or their &dhapos;territory&dhapos; matlab jiski bhi hai aap samajh jao yaar. https://t.co/hPiOixDWi5
वहीं, दूसरी वीडियो में कंगना कह रही हैं कि उनके पिता बिजनेसमैन, मां टीचर, दादा आईएएस ऑफिसर और परदादा स्वतंत्रता संगाम सेनानी रहे हैं। उन्होंने पीएमटी टेस्ट दिया तो उन्हें कोटा मिल गया था। ऐसे में जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो यहां स्टार किड्स को कोटा मिल जाता है। इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। इस वीडियो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, 'ओह। सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है! चलो यह समझने में आसान था। हो गया सॉल्व। सिंपल। हमारे क्षेत्र या उनके क्षेत्र में अब सब सही है मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार।'

अन्य समाचार