14 से 28 सौ ट्यूशन फी, एडिमशन फी पड़ रही भारी

जागरण टीम, बिहारशरीफ: जिले में लगभग दर्जन भर मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूलों में इंटर या प्लस टू की पढ़ाई करवाई जाती है। जिनमें बिहारशरीफ शहर में आरपीएस स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, सदर आलम मेमोरियल स्कूल, कैरियर पब्लिक स्कूल, सीताशरण मेमोरियल स्कूल, डीएवी, संत जोसेफ, नालंदा हेरिटेज, गोल्डेन बेल्स स्कूल प्रमुख हैं। उधर, पावापुरी में तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर और राजगीर में केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय व सरस्वती विद्या मंदिर हैं। प्रत्येक स्कूल की ट्यूशन फी व एडमिशन फी अलग-अलग है। ट्यूशन फी 14 से 28 सौ तक है, परन्तु अभिभावकों को एडमिशन फी भारी पड़ रहा है। सभी स्कूल प्राप्तांक के आधार पर एडमिशन फी में विद्यार्थियों को 20 से 40 फीसद तक छूट दे रहे हैं।

24 जुलाई से प्रखंडों के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर रैपिट एंटीजन टेस्ट की सुविधा होगी उपलब्ध : डीएम यह भी पढ़ें
...
विद्यालय-सीट-नामांकन फी- टयूशन फी- विषय
..
1. आरपीएस- 125 - 26200 - 2800 - विज्ञान
...
2. आरपीएस- 125 - 23200 - 2800- कॉमर्स
....
3. कैम्ब्रिज स्कूल- 120 - 10000 - 2400- विज्ञान
..
4. कैम्ब्रिज स्कूल- 120- 10000- 2400- कॉमर्स
...
5. सेंट जोसेफ- 45-9000- 2200- विज्ञान
...
6. डीएवी- 40- 21700- 2950- विज्ञान
...
7. तीर्थंकर महावीर- 135- 6000- 1400- विज्ञान
....
8. तीर्थंकर महावीर- 135- 6000-1400- कॉमर्स
.......
.....
आरपीएस में 90 फीसद वालों को 10 हजार छूट
....
20 जुलाई से 11वीं कक्षा में आरपीएस में विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन शुरू है। 90 फीसद या इससे अधिक लाने वाले को 10 हजार की छूट दी
जाएगी। 80 से 90 फीसद वाले को 8 ह•ार, 70 से 80 फीसद वाले को 7 ह•ार व 60
से 70 फीसद वाले को 6 ह•ार रुपए छूट दी जाएगी। यह जानकारी आरपीएस स्कूल
के निदेशक अरविद कुमार सिंह ने दी।
...
तीर्थंकर विद्या मंदिर में इंट्रेंस नहीं, 80 फीसद वालों का सीधा दाखिला
....
पावापुरी स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर में 11वीं की 270 सीट है। इनमें साइंस व कॉमर्स की बराबर-बराबर 135 सीट है। आ‌र्ट्स नहीं है। हर माह स्कूल फी 1400 रुपए है। वहीं एडमिशन फी 6 हजार रुपए है। इस बार इंट्रेंस टेस्ट नहीं होगा। 10वीं में 80 फीसद से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी का सीधा नामांकन होगा। यह जानकारी प्राचार्य डॉ कौशल किशोर कौशिक ने दी।
.....
नामांकन के लिए ये कागजात हैं जरूरी
....
नामांकन के लिए डाउनलोड किया गया मार्कशीट, एडमिट कार्ड, एसएलसी, चरित्र प्रमाण पत्र की कॉपी, अगर दूसरे बोर्ड से है तो माइग्रेशन की कॉपी और कुछ स्कूलों में आधार कार्ड की कॉपी भी मांगी जा रही है। अभी लॉक डाउन के कारण नामांकन के लिए सिर्फ मार्कशीट व एडमिट कार्ड की प्रति ली जा रही है।
....
16 प्रखंडों में सीबीएससी के प्लस टू स्कूल नहीं
....
जिले के 20 प्रखंडों में से 16 प्रखंड में 12वीं तक पढ़ाई वाले सीबीएससी स्कूल नहीं है। इन प्रखंडों के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए बाहर जाना पड़ता है। हरनौत रेल कोच फैक्ट्री परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी सिर्फ दसवीं तक की ही पढ़ाई होती है।
....
केंद्रीय विद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य में 40-40 सीटें
....
राजगीर आयुध निर्माणी परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्लस टू में विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई होती है। विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ आनन्द कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विज्ञान व वाणिज्य (कामर्स) में 40- 40 सीटें हैं। कक्षा दसवीं में प्राप्तांक के आधार पर प्रवेश होता है। विज्ञान में प्रवेश के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 60 फीसद और वाणिज्य में प्रवेश के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 55 फीसद है। त्रैमासिक शुल्क 27 सौ रुपए व कम्प्यूटर विज्ञान के साथ त्रैमासिक शुल्क 31 सौ 50 रुपए निर्धारित है। अभी अपने ही स्कूल में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों का प्रवेश हो रहा है। शेष सीटों पर अन्य विद्यालयों के बच्चों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
....
सरस्वती विद्या मंदिर में 40 सीट, सालाना फी 35 हजार
....
पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर हसनपुर राजगीर में 11वीं कक्षा में नामांकन प्रारंभ है। यहां सिर्फ विज्ञान या गणित संकाय की 40 सीटें हैं। वार्षिक शुल्क 35 हजार रुपए है। मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था है।
...
जवाहर नवोदय में 40 सीटों पर होगा नामांकन
...
राजगीर के जवाहर नवोदय विद्यालय की 11वीं कक्षा में 40 सीटें हैं। दाखिले के लिए विद्यालय के रिजनल ऑफिस के स्तर पर 10वीं में प्राप्तांक के आधार पर विद्यार्थियों की मेधा सूची बनाई जाएगी। नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगा। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 6 सौ, गवर्नमेंट सर्विस पेरेंट्स के ब्वॉय स्टूडेंट्स को 15 सौ रुपए ट्यूशन फी देनी होती है। एससी/एसटी तथा ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स को फीस नहीं लगती।
....
नालंदा पब्लिक स्कूल को इसी साल मिला प्लस टू दर्जा
...
राजगीर के बंगाली पाड़ा स्थित नालन्दा पब्लिक स्कूल को इसी वर्ष सीबीएसई ने प्लस टू का दर्जा दिया है। सीटें 160 मिली हैं।निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि कुछ दिनों में एडमिशन फी व ट्यूशन फी तय कर नियमावली बना ली जाएगी।
......
राजगीर डिग्री कॉलेज में विज्ञान की पढ़ाई नहीं, अगस्त से दाखिला
....
नवनिर्मित राजगीर डिग्री कॉलेज में स्नातक की 12 सौ में 11 सौ 68 आ‌र्ट्स विषय की सीटें हैं। शेष कॉमर्स की। लैब सहित अन्य संसाधन नहीं है, इस कारण विज्ञान संकाय की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। आगामी अगस्त माह के पहले सप्ताह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की सूचना है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार