संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर, कोरोना जांच प्रभावित

संवाद सूत्र, टेटिया बम्बर (मुंगेर): बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिसके कारण कोरोना जांच पूरी तरह प्रभावित हो गया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मी बीएचएम ना•ानीन खातून, बीसीएम रामबाबू सिंह ने बताया कि हमलोग अपने 18 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से टीकाकरण, कोरोना मरीज का सैंपल की जांच, ओपीडी रिपोर्टिंग आदि कार्य बाधित हो गया है। बीसीएम रामबाबू सिंह ने कहा कि अभी तक चौधरी समिति की रिपोर्ट बिहार सरकार ने अपने वादे के अनुसार सार्वजनिक नहीं किया है। जिससे संविदा कर्मी का भविष्य अधर में लटका हुआ है। यह सरकार की घोर लापरवाही है। संविदा कर्मी का वेतन बहुत कम है, जो अपने परिवार का पालन पोषण करने में अक्षम है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार