सूक्ष्म उद्योग के 40 इकाई को मिली मंजूरी

जहानाबाद : कोरोना वायरस के कारण बाहर से आए श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से उद्योग क्षेत्र में गति प्रदान करने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, वरीय उपसमाहर्ता निकिता एवं मार्गण सिन्हा के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि वर्ष- 2019-20 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 63 सूक्ष्म उद्योगों को स्वीकृति मिली थी जिसके तहत् अब

तक 40 से अधिक उद्योग लगाए जा चुके है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोरोना से जंग लड़ने के साथ-साथ उद्योग का विस्तार के कार्य को भी जारी रखा गया है। उद्योग केन्द्र द्वारा 36 आवेदन
एनएच को बना दिया भारी वाहनों का पार्किंग यह भी पढ़ें
में से छह को अब तक स्वीकृति मिल चुकी है। कोरोना के दरम्यान एक महीने में कई नई
उद्योगों की शुरूआत की गई है। गोंसा में कांटी फैक्ट्री, ऊँटा में दो पेपर प्रिटिग प्रेस, काको पाली में अगरबती निर्माण, सिकरिया में पेवर ब्लॉक बनाने का काम आरंभ किया गया है। इसके अलावा कृषि, उद्यान,
पशुपालन, परिवहन, जीविका, योजना, मत्स्य पालन इत्यादि द्वारा जिला निबंधन
-सह- परार्मश केन्द्र में आयोजित परामर्श सप्ताह के माध्यम से 22 से 27 जून को कोरोना के कारण अन्य राज्यों से आये श्रमिकों को उनके कौशल एवं रूझांन को ध्यान में रखते हुए रोजगार के लिए
परामर्श दिया गया। डीमए ने बताया कि आने वाले समय में क्लस्टर निर्माण की स्थापना पर भी विचार किया जा रहा है। उसके माध्यम से श्रमिकों को रोजगार दिया जा सके
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार