मालीपुर पंचायत में घरों में घुसा बारिश का पानी

गढ़पुरा (बेगूसराय) : लगातार हो रही भारी बारिश से प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में जल जमाव हो गया है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सबसे गंभीर स्थिति मालीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन और चार

की है। पूरे क्षेत्र में महादलित तथा अल्पसंख्यक समुदाय के मोहल्लों में घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
इस संबंध में पवन राम, सखीचंद राम, कैलाश राम आदि ने बताया कि विगत सोमवार से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे मालीपुर पंचायत के सबसे उपेक्षित वार्ड संख्या तीन और चार में घरों में एक से डेढ़ फीट पानी घुस गया है। पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ऐसी परेशानी उत्पन्न हुई है। घरों में पानी घुस जाने से यहां के लोगों को खाना बनाने, रहने आदि में परेशानी हो गई है। सरकार पंचायत के माध्यम से हर घर नल-जल और गली-नली योजना पर राशि खर्च कर रही है। परंतु, मालीपुर पंचायत उक्त दोनों वार्ड उपेक्षित है।
शराब कारोबारी हंसराज को पकड़वाने को लेकर पप्पू को मारी थी गोली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार