एनएच को बना दिया भारी वाहनों का पार्किंग

जहानाबाद : नगर परिषद क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 एवं 83 पर इन दिनों जगह-जगह भारी वाहनों का अवैध ठहराव धड़ल्ले से जारी है। सड़क किनारे खड़ी इन वाहनों से बड़ी दुर्घटना घट सकती है। दिलचस्प बात तो यह है कि वाहन चालक सड़क के एक छोर पर खड़ी कर इत्मिनान से आराम करते रहते हैं। यह नजारा सबसे अधिक पेट्रोल पंप,होटल एवं गैरेज के समीप अधिक देखने को मिल रहा है। सड़क के एक छोर पर भारी वाहनों की लंबी कतार से दूसरे वाहन को आने जाने में समस्या खड़ी हो जा रही है। जब तक एक दिशा से वाहन पार नहीं करती तब तक दूसरी ओर से आने वाली वाहन खड़ी रहती है। गनीमत है कि लॉकडाउन के कारण अधिकांश सार्वजनिक वाहन बंद हैं। पुलिस के वाहन इन रास्ते से आते जाते जरुर है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। जब सड़क दुर्घटना घटती है तो वरीय अधिकारी से लेकर पुलिस पदाधिकारी सक्रिय होते हैं। घटना में मारे गए लोगों के परिजन को कुछ मुआवजा देकर इतिश्री कर दिया जाता है। लेकिन एहतियात अवैध वाहन ठहराव पर किसी की नजर नहीं जा रही है। यदि इन वाहनों के अवैध ठहराव को लेकर जुर्माने की राशि वसूला जाता तो शायद ऐसा नजारा नहीं दिखता।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार