5000mAh बैटरी वाले Realme के इस खूबसूरत फोन की पहली सेल आज, कीमत सिर्फ 7,499 रुपये

रियलमी (Realme C11) के नए सस्ते स्मार्टफोन रियलमी C11 को आज (22 जुलाई पहली सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी. जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी का एंट्री लेवल फोन है, जिसकी कीमत सिर्फ 7,499 रुपये रखी गई है. फोन में 5000mAh की बैटरी जैसा दमदार फीचर है. तो आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर और फोन के फीचर्स के बारे में...कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी के साथ पेश किया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. रियलमी और फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग छूट अगर आप फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो ग्राहकों को Rupay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर फ्लैट 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं ग्राहक को UPI ट्रांसैक्शन के ज़रिए 10,000 रुपये का सामान खरीदने पर 75 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अगर आप रियलमी C11 को रियलमी.कॉम से खरीदते हैं तो आपको 100% सुपरकैश का फायदा मिलेगा, जिसकी कीमत 500 रुपये है. Set your alarms for this one. #realmeC11, your #BiggerBatteryLargerDisplay upgrade is finally up for grabs! Sale starts tomorrow at 12 PM on https://t.co/HrgDJTHBFX & @Flipkart. Know more: https://t.co/ngUm6PdyDO pic.twitter.com/jlLKSJUWFT — realme (@realmemobiles) July 21, 2020 रियलमी C11 में 6.5 इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) मिनीड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 के साथ आता है. फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7% है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. ये फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. रियलमी C11 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है.फोन में डुअल कैमरा सेटअप कैमरे की बात करें तो रियलमी का ये फोन डुअल रियर कैमरे सेटअप के साथ आता है, जिसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन कैमरे के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें AI ब्यूटी, फिल्टर मोड, HDR, पोर्ट्रेट मोड और टाइमलैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.पावर के लिए रियलमी C11 में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wifi 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Set your alarms for this one. #realmeC11, your #BiggerBatteryLargerDisplay upgrade is finally up for grabs!

अन्य समाचार