ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया को क्वारेंटीन में रहना पड़ सकता है

कैनबरा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने कहा है कि टीम इंडिया और सहायक स्टाफ को इस साल दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 14 दिनों तक क्वारेंटीन में रहना पड़ सकता है। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है। इस बीच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दर्शकों के बिना टेस्ट सीरीज करायी जा रही है। कोरोना के बाद क्रिकेट शुरु होने पर टीमों को विदेश दौरे पर जाने के लिए मेजबान देश में कुछ दिनों तक क्वारेंटीन में रहना पड़ सकता है। इससे पहले विंडीज टीम भी इंग्लैंड पहुंचने पर 14 दिनों तक क्वारेंटीन में रही थी। हॉकली ने हालांकि यह भी कहा कि सीए इस बात का पूरा ध्यान रखेगी कि खिलाड़ी क्वारेंटीन के दौरान होटल के कमरे में ही बंद ना रहें बल्कि वहां रहकर उन्हें ट्रेनिंग की भी इजाजत दी जाए। इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कुछ समय के लिए क्वारेंटीन में रहना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल दिसंबर में चार टेस्ट मैचों की सीरीजी होनी है। हॉकली ने कहा, ''मेरे ख्याल से दो सप्ताह तक क्वारेंटीन में रखना परिभाषित है। हम इस बारे में काम कर रहे हैं कि टीम को क्वारेंटीन में रहने के दौरान ट्रेनिंग की सुविधा मिले जिससे वे तैयारी कर सकें।

अन्य समाचार