कोरोना को मात देने वाले 50 लोगों को किया गया डिस्चार्ज

कोरोना मीटर

आज संक्रमित : 00
स्वस्थ्य हुए : 586
आज मौत : 01
कुल मौत : 07
कुल संक्रमित : 836
एक्टिव केस : 239
-------------------------
- दो दिनों में जमालपुर में दो लोगों की कोरोना से हुई मौत
- संविदा कर्मियों की हड़ताल से प्रभावित हुआ जांच
जागरण संवाददाता, मुंगेर : योगनगरी मुंगेर में कोरोना से जंग जारी है। कोरोना और मुंगेर के लोगों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है। मंगलवार को जिला के आइसोलेशन सेंटर से 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एक साथ 50 मरीजों के डिस्चार्ज होने से जिला के रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है। अब तक जिला में 586 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। राहत देने वाली इन खबरों के बीच कोरोना अब लोगों को डराने भी लगी है। सोमवार और मंगलवार को जमालपुर में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ ही जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है। वहीं, जिला में अब भी 239 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जीएनएम स्कूल में 52, डाइट में 06, जेएलएमएनसीएच भागलपुर में दो और एम्स में एक, तारापुर एएनएम स्कूल में 14, क्वींस अस्पताल जमालपुर में 33 और यांत्रिक में 21 मरीज अब भी आइसलेट हैं। जबकि, 81 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार