वज्रपात से एक बच्ची की मौत, दो जख्मी

बखरी (बेगूसराय) : मंगलवार की दोपहर चकहमीद पंचायत के वार्ड आठ बहोरचक गांव में वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गई। चकहमीद पंचायत की मुखिया गीता देवी के पति शिवकुमार साह ने बताया कि घटना के समय गांव के बसंत मुखिया की पुत्री 12 वर्षीय सौगंध कुमारी अपनी चचेरी बहन शीत मुखिया की पुत्री 10 वर्षीय संजीता कुमारी तथा लक्ष्मण मुखिया की पुत्री 14 वर्षीय उर्मिला कुमारी के साथ चौर से मवेशी का चारा लेकर घर लौट रही थी। गांव के पास पावर हाउस पानी टंकी के समीप पोखर के मुहार पर ज्यों ही पहुंची कि वज्रपात हुआ और सौगंध कुमारी तालाब में गिर गई। जबकि उर्मिला और संजीता घटना में गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना मिलते ही स्वजनों और ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर पानी में डूबी बच्ची समेत तीनों को उठाकर तत्काल बखरी पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सौगंध को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ कृष्ण मोहन कुमार तथा थाना के एसआइ मनेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में पूछताछ की तथा आवश्यक कार्रवाई की। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमपी चौधरी ने बताया कि घायल दोनों बच्चियां खतरे से बाहर है।

शराब कारोबारी हंसराज को पकड़वाने को लेकर पप्पू को मारी थी गोली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार