अगर आप का फोन भी हो गया है स्लो तो सेटिंग्स मे करे ये बदलाव

आप अपने स्मार्टफोन के स्लो होने के कारण हमेशा परेशान रहते है तो हम आपको आज कुछ ऐसी टिप्स बता रहे है। 

जो आपके काम आएगी तो जानते है वह कौनसी टिप्स है जिससे आप अपने स्मार्टफोन की स्पीड सही कर सकते है।
1  इनबिल्ट स्टोरेज को क्लियर करें -  
अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन को धीमा होने से बचाना चाहते है तो आप अपने स्मार्टफोन में टोटल इनबिल्ट स्टोरेज का 10 से 20 प्रतिशत उपलब्ध होना जरूरी है आप अपने स्मार्टफोन में cache क्लिन करने के अलावा आप उन्ही ऐप्प को इनस्टॉल करे जो आपके काम की हो  अगर आपके फ़ोन की इनबिल्ट स्टोरेज काम है तो आप अपने स्मार्टफोन में अच्छा  विकल्प होता है की आप इन्टनल स्टोरेज में मौजूद फोटोज,वीडियो,म्यूजिक फाइल को  माइक्रोएसडी कार्ड में मूव कर दे  इनसे ऐप्प को भी  इनबिल्ट स्टोरेज से कार्ड में मूव करने का विकल्प होता है।
2 ऐप्प,वॉलपेपर,और गैर जरूरी चीजों को हटाए -
आपको अपने फ़ोन की स्टोरेज देखते हुए ऐप्प इनस्टॉल करना चाहिए फ़ोन ज्यादा ऐप्प होने के कारण फ़ोन धीमा होने लगता है और प्ले स्टोर में कई लाइव वॉलपेपर मौजूद होते है  आपको बता दे की लाइव वॉलपेपर और होम स्क्रीन पर अधिक सख्या में विजेट  भी स्मार्टफोन को धीमा कर देते है।
3 फर्मवेयर अपडेट की जांच करें -  
फर्मवेयर अपडेट से फ़ोन में कई तरह के सुधार होते है इसमें  परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन शमिल होते है आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर इस बात की जांच कर ले की कंपनी के द्वारा  आपके फ़ोन को सॉफ्टवेयर अपडेट तो नहीं मिला है अगर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है तो आप अपने फ़ोन को अपडेट करने से पहले बैकअप जरूर कर ले।
4 एनिमेशन डिसेबल -  
आपको बता दे की स्मार्टफोन इस्तेमाल के दौरान एनिमेशन एक्टिव रहती है अगर आपको ऐसा लगता है की आपका फ़ोन धीमा होने लगा है तो आप इन्हे बंद कर दे इन्हे बंद करना बहुत आसान है आपको सबसे पहले  'Developers options' की सेटिंग में जाना है और वहा आपको  डेवलपर ऑप्शन  में सभी एनिमेशन दिखने लगेंगे आप चाहे तो इन्हे बंद कर सकते है।

अन्य समाचार